JEE Main Admit Card 2026: जल्द जारी होगा एडमिट कार्ड।
एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। नेशनल टेस्टिंग एंजेंसी (NTA) की ओर से ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (JEE) मेन परीक्षा में शामिल होने के लिए एडमिट कार्ड जल्द ही जारी किया जा सकता है। जिन उम्मीदवारों ने (NTA JEE Main 2026) की परीक्षा में शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन किया था। वे जल्द ही ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे।
तमाम मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो परीक्षा में शामिल होने के लिए जेईई मेन का एडमिट कार्ड जल्द ही जारी किया जा सकता है। ऐसे में सभी उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए अपने लॉगिन क्रेडेंशियल को अवश्य संभाल कर रखें।
इस दिन होगी परीक्षा
एनटीए की ओर से जेईई मेन परीक्षा का आयोजन देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों में 21, 22, 23, 24, 28 और 29 जनवरी, 2026 को आयोजित कराई जाएगी। एनटीए की ओर से पहले पांच दिन यानी 21, 22, 23, 24 जनवरी को परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित कराई जाएगी। पहली शिफ्ट सुबह 9 बजे से लेकर दोपहर 12 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 3 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक आयोजित कराई जाएगी। इसके अलावा, 29 जनवरी को परीक्षा एक शिफ्ट में सुबह 9 बजे से लेकर दोपहर 12.30 बजे तक आयोजित कराई जाएगी।
JEE Main Admit Card 2026: ऐसे कर सकेंगे एडमिट कार्ड डाउनलोड
एनटीए की ओर से एडमिट कार्ड जारी होने के बाद उम्मीदवार यहां बताए गए स्टेप्स की मदद से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे।
- एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाकर विजिट करें।
- अब वेबसाइट के होमपेज पर \“JEE Main 2026 Admit Card\“ लिंक पर क्लिक करना होगा।
- लिंक पर क्लिक करने के बाद लॉगिन डिटेल को दर्ज करना होगा।
- लॉगिन डिटेल को दर्ज करने के बाद एडमिट कार्ड आपकी स्क्रीन पर ओपन हो जाएगा।
- अंत में इसका एक प्रिंट आउट भी अवश्य निकाल लें।
एनटीए की ओर से जेईई मेन परीक्षा का रिजल्ट कभी भी जारी किया जा सकता है। इसलिए सभी उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे ऑफिशियल वेबसाइट विजिट करते रहें।
यह भी पढ़ें: SSC GD Final Result 2026: एसएससी कॉन्स्टेबल जीडी परीक्षा का फाइनल रिजल्ट जारी, यहां ssc.gov .in से करें डाउनलोड |
|