search

अज्ञात वाहन की टक्कर से सेवानिवृत्त फौजी की दर्दनाक मौत, नकोदर से मोटरसाइकिल पर अपने गांव ढोलन लौट रहे थे

cy520520 Yesterday 11:27 views 657
  

सेवानिवृत्त फौजी सतवीर सिंह।



जागरण संवाददाता, लुधियाना (जगराओं)। लुधियाना के जगराओं के ढोलन गांव के सेवानिवृत्त फौजी सतवीर सिंह (45 वर्ष) की एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। यह घटना शुक्रवार सुबह उस समय हुई, जब वह नकोदर से अपने गांव ढोलन वापस लौट रहे थे। जानकारी के अनुसार, सतवीर सिंह फौज से रिटायर होने के बाद से ही नकोदर आते-जाते रहते थे।

हमेशा की तरह अपनी मोटरसाइकिल पर घर लौटते समय यह हादसा उनकी जिंदगी छीन ले गया। घटना रामगढ़ के नजदीक स्काई होटल के बाहर हुई, जहां एक अज्ञात वाहन ने तेज रफ्तार में उनकी मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि सतवीर सिंह सड़क पर जा गिरे और गंभीर चोट लगने से मौके पर ही उनकी मौत हो गई। हादसे के बाद वाहन चालक फरार हो गया। आसपास के लोगों ने तुरंत इसकी जानकारी पुलिस को दी।  

यह भी पढ़ें- पंजाब में धमकियों की लड़ी जारी, अब गुरदासपुर-मुक्तसर डीसी ऑफिस को मिली धमकी भरी ईमेल, बम से उड़ाने की कही बात
पुलिस ने जांच की शुरू

सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल की मोर्चरी में भिजवा दिया। पोस्टमॉर्टम के बाद शव को परिवार के सुपुर्द किया जाएगा। पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मृतक अपने पीछे दो बेटियों का परिवार छोड़ गए हैं।

यह भी पढ़ें- लगातार प्लास्टिक और कचरा खा रही थीं गायें, सांस की नली में थी दिक्कत, दम घुटने से हुई मौत, प्रारंभिक जांच में खुलासा

अचानक हुए इस हादसे ने परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है। गांव ढोलन में शोक की लहर फैल गई है और परिजन रो-रोकर बेहाल हैं। सदर थाना प्रभारी एसएचओ सुरजीत सिंह ने बताया कि आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, ताकि अज्ञात वाहन और उसके चालक की पहचान की जा सके।

पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई तेज की जाएगी। लगातार बढ़ रहे ऐसे हिट-एंड-रन मामलों ने क्षेत्र की सड़क सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं, जिन पर स्थानीय लोग सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें- सुखबीर बादल के पूर्व OSD चरणजीत बराड़ आज थामेंगे \“कमल\“, हरियाणा सीएम नायब सैनी भी रहेंगे मौजूद
like (0)
cy520520Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
cy520520

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1410K

Credits

Forum Veteran

Credits
148896

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com