कॉलेज ड्रॉप-आउट स्टूडेंट ने की करोड़ों रुपये की ठगी (प्रतीकात्मक फोटो)
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देशभर में साइबर क्राइम की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। बेंगलुरु से भी एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक 22 साल के युवक ने 4,200 अकाउंट खोले और इनके जरिए करोड़ों रुपये की ठगी की है।
साइबर क्राइम का बड़ा नेटवर्क
बेंगलुरु में 22 साल का युवक ज्यादा पैसों के लालच में साइबर क्राइम का बड़ा नेटवर्क चला रहा था। बेंगलुरु पुलिस ने इस मामले में मोहम्मद उजैफ नाम के युवक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उजैफ के साथ उसकी मां सबाना अब्दुल बारी को भी हिरासत में लिया है।
मां-बेटे पर ऑनलाइन ठगी के जरिए करोड़ों रुपये इधर से उधर ट्रांसफर करने का आरोप है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, उजैफ बी.कॉम ड्रॉप आउट स्टूडेंट है। इस युवक ने ग्रेजुएशन की पढ़ाई बीच में छोड़कर मनी म्यूल नेटवर्क खड़ा किया।
मां-बेटे ने कैसे की ऑनलाइन ठगी?
मां और बेटे की जोड़ी सरकारी अस्पताल और कॉलेज में जाकर बैंक अकाउंट खुलवाने के लिए 2,000 से 5,000 रुपये तक दिए। इसके बदले वे लोगों की पासबुक, डेबिट कार्ड और चेकबुक ले जाते थे। फिर इस सभी दस्तावेजों को दिल्ली में अपने साथियों को भेज देते थे, जो कैश निकालने और ट्रांजेक्शन संभालने का काम करते थे।
पुलिस ने इस मामले में दिल्ली से भी 9 युवकों को गिरफ्तार किया है। इस पूरे गैंग के नाम देशभर में 864 साइबर क्राइम केस हैं। इस पूरे गिरोह ने मिलकर करीब 9,000 अकाउंट खोले, जिनसे 24 करोड़ रुपये का ट्रांजेक्शन किया गया।
यह भी पढ़ें- डीके शिवकुमार की पोस्ट से कर्नाटक में फिर उभरा नेतृत्व संघर्ष, दिल्ली आएंगे कर्नाटक के सीएम सिद्दरमैया
यह भी पढ़ें- VHT: Darshan Nalkande के \“पंजे\“ के बाद Aman Mokhade का शतक, कर्नाटक को हराकर फाइनल में पहुंची विदर्भ |
|