search

गोरखपुर में नई बहुओं को मतदाता बनाने की मची होड़, आज से BLO करेंगे नोटिस का वितरण

cy520520 1 hour(s) ago views 774
  

तस्वीर का इस्तेमाल प्रतीकात्मक प्रस्तुतीकरण के लिए किया गया है। जागरण



जागरण संवाददाता, गोरखपुर। गोरखपुर में चल रहे मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान के दौरान एक नया और उत्साहजनक रुझान भी सामने आ रहा है। फार्म-6 भरकर नए मतदाता बनने वालों में नवविवाहित महिलाओं, यानी नई बहुओं की संख्या उल्लेखनीय रूप से अधिक देखी जा रही है। शादी के बाद ससुराल के पते पर मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने और लोकतांत्रिक प्रक्रिया में सक्रिय भागीदारी की जागरूकता तेजी से बढ़ रही है।

निर्वाचन कार्यालय के अनुसार, बड़ी संख्या में नवविवाहित महिलाएं अपने नए निवास स्थान के अनुसार मतदाता सूची में नाम शामिल कराने के लिए आवेदन कर रही हैं। जनप्रतिनिधि भी इसे महिला मतदाता सशक्तिकरण की दिशा में सकारात्मक बदलाव मान रहे हैं, जो लोकतंत्र में महिलाओं की भागीदारी को भी मजबूत करता है।

नगर निगम के उपसभापति एवं पुराना गोरखपुर वार्ड के पार्षद पवन त्रिपाठी ने बताया कि फार्म-6 भरने वालों में युवाओं के साथ-साथ नई बहुओं की संख्या भी बराबरी पर है। उन्होंने बताया कि बीते दो दिनों में उनके वार्ड से नौ लोगों ने आवेदन किया, जिनमें चार हाल ही में ब्याह कर ससुराल आई बहुएं शामिल रहीं। इनमें पूर्णिमा पत्नी दीपक चौधरी, अंजली गुप्ता पत्नी सागर गुप्ता, काजल सैनी पत्नी सचिन सैनी और प्रीती निगम पत्नी वीरू निगम शामिल हैं।

दिग्विजयनगर के पार्षद ऋषि मोहन वर्मा के अनुसार, 18 वर्ष पूरे करने वाले युवाओं की तुलना में नई बहुओं की संख्या अधिक नजर आ रही है। गुरुवार को ही करीब दस ऐसे आवेदन आए। इनमें जनप्रिय विहार की प्रीति वर्मा पत्नी प्रवीण कुमार वर्मा, सर्वजीता श्रीवास्तव पत्नी अनूप वर्मा, दिग्विजयनगर की अनीता रौनियार पत्नी अभिषेक गुप्ता, हड़हवा फाटक की गायत्री पत्नी अभिषेक गुप्ता और साकेतनगर की विंध्यवासिनी पत्नी विवेक भारती सहित अन्य नाम शामिल हैं।

चंद्रशेखर आजाद चौक के पार्षद धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि मतदाता बनने को लेकर जागरूकता लगातार बढ़ रही है। लोग अब अपनी बहुओं के नाम भी जल्द से जल्द मतदाता सूची में दर्ज कराना चाहते हैं। गुरुवार को ही तीन परिवार अपनी बहुओं-काजल चौहान, सरोजनी गौड़ और बबिता सिंह का फार्म-6 भरवाने उनके कैंप कार्यालय पहुंचे। यह रुझान लोकतंत्र के लिए शुभ संकेत माना जा रहा है।

यह भी पढ़ें- SIR In UP: गोरखपुर में अपलोड होने लगा नोटिस, अब बीएलओ शुरू करेंगे वितरण

उप जिला निर्वाचन अधिकारी विनीत सिंह के मुताबिक जिले में अब तक 54 हजार से अधिक फार्म 6 भरे जा चुके हैं। इनमें 18 से 25 साल के युवक व युवतियों की संख्या अधिक दिख रही है। इसी तरह नाम में संशोधन या पता बदलने के लिए 17500 लोगों ने फार्म 8 और नाम कटवाने के लिए करीब 800 लोगों ने फार्म 7 भरा है।

आज से नोटिस का वितरण, 18 को सभी बूथों पर मिलेंगे बीएलओ
मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण-एसआइआर अभियान के तहत बूथ लेवल एजेंट (बीएलओ) शुक्रवार से बिना मैपिंग वाले 3.22 लाख मतदाताओं को नोटिस वितरित करने का काम शुरू कर देंगे। वहीं निर्वाचन आयोग के निर्देश पर 18 जनवरी यानी रविवार को को सभी बूथों पर बीएलओ मौजूद रहकर फार्म 6, 7 और 8 भरवाने के साथ ही फिर से अनंतिम मतदाता सूची का वाचन करेंगे। साथ ही बूथों पर पहुंचने वाले बिना मैपिंग की श्रेणी में दर्ज मतदाताओं को नोटिस भी उपलब्ध कराएंगे।

मतदाता, उनके माता- पिता और पते में त्रुटि को देखते हुए मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रीणवा ने सभी बीएलओ को निर्देशित किया है कि वे फार्म छह आफलाइन भरवाते समय मतदाता का नाम , पता जैसी प्रविष्टियां अंग्रेजी व हिन्दी दोनों में भरवाएं ताकि वर्तनी में कोई त्रुटि न रहे। शुक्रवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान उन्होंने निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (ईआरओ) को भी इस संबंध में निर्देशित किया।  

उप जिला निर्वाचन अधिकारी विनीत सिंह ने बताया कि नोटिस का प्रिंट निकलने लगा है। शुक्रवार से बीएलओ मतदाताओं के घर नोटिस पहुंचाने लगेंगे और जरूरी प्रमाण पत्र प्राप्त कर उसे अपलोड भी करेंगे। सुनवाई में मतदाताओं को दिक्कत न हो इसलिए प्रशासन की ओर से 206 सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (एईआरओ) तैनात किए गए हैं।

नोटिस जारी होने की तिथि से सात दिन बाद की सुनवाई की तारीख तय की जाएगी। नोटिस जारी होने के सात दिन बाद ही सुनवाई की तिथि निर्धारित की जाएगी। इसी दौरान मतदाता सूची में लगी फोटो की भी जांच की जाएगी। यदि किसी मतदाता की फोटो स्पष्ट नहीं होगी तो बीएलओ उसे डिलीट कर गणना प्रपत्र के साथ संबंधित मतदाता की नई फोटो अपलोड करेंगे।
like (0)
cy520520Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
cy520520

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1410K

Credits

Forum Veteran

Credits
148579

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com