प्रतीकात्मक तस्वीर
देवेंद्र सिंह परिहार, जागरण, अमेठी। किसानों को सिंचाई के लिए पर्याप्त मात्रा में पानी उपलब्ध कराने व पानी के तेज बहाव को रोकने के लिए भादर के सोनारी व गाजीपुर में दो चेकडैम का निर्माण कराया जाएगा। 129.39 लाख की लागत से बनने वाले चेकडेम का प्रस्ताव शासन को भेजा गया था, जिसका बजट प्राप्त हो गया है। चेकडैम बनने से करीब दस हजार से अधिक किसानों को इसका फायदा मिलेगा।
शासन की ओर से भादर के गाजीपुर में स्थित मनोरमा नदी पर 42.74 लाख की लागत से चेकडैम का निर्माण कराया जाएगा। चेकडैम का निर्माण होने से रतापुर, मवैया, मंगरा, भादर के साथ ही अन्य गांव व सोनारी के लहना नाला पर 86.65 लाख रुपये की लागत से चेकडैम कम रफ्टा (चेकडैम के साथ ही ऊपर से आने जाने का रास्ता बनाया जाएगा) का निर्माण कराया जाएगा।
इससे जहां गांव के लाेगों का आवागमन सुगम होगा तो वहीं सोनारी, मोचवा, पीपरपुर, रामपुर के साथ ही अन्य किसानों, मवेशियों, पशु पक्षियों व जंगली जानवरों को पीने का पानी उपलब्ध होगा। साथ ही भूगर्भ जलस्तर भी बढ़ेगा।
वन्य जीवों की बुझेगी प्यास, फसलों की होगी सिंचाई
चेकडैम निर्माण से गांव के साथ ही आसपास के गांवों में सैकड़ों एकड़ फसलों की सिंचाई हो सकेगी। गर्मी के मौसम में पेयजल के लिए जद्दोजहद करने वाले पशु पक्षियों, जंगली जानवरों व मवेशियों को पीने का पानी उपलब्ध हो सकेगा। इसके साथ ही भूगर्भ जल स्तर बढ़ाने में भी सहायक होगा।
यह भी पढ़ें- मनकापुर-अयोध्या धाम रेलखंड पर टिकरी से कटरा तक रेलवे ट्रैक का होगा दोहरीकरण, रेल मंत्री ने दी हरी झंडी
बारिश का पानी रोकने में चेकडैम होगा सहायक
करोड़ों की लागत से बनने वाला चेकडैम बारिश के पानी को रोकने में सहायक होगा। इस चेकडैम से जहां बहते हुए पानी को बर्बाद होने से बचाया जा सकेगा। क्षेत्र का जलस्तर बढ़ाने में मदद मिल सकेगी। डैम निर्माण से खेतों को भी भरपूर पानी मिल पाएगा। रबी से लेकर खरीफ तक की सभी प्रकार की फसलों के लिए चेकडैम के पानी से खेती करने में किसानों को काफी सहूलियत मिलेगी।
क्या होता है चेकडैम
चेकडैम झरने या नाले के जल प्रवाह की दिशा में ईंट, पत्थर व सीमेंट से बना अवरोध होता है, जिसका उद्देश्य पानी को बहने से रोकना है। ताकि वह काम आ सके। यह पानी बरसात के दौरान और उसके बाद भी इस्तेमाल किया जा सकता है। इससे भूजल का स्तर बढ़ता है। यह जल स्रोत मछली पालन के लिए भी अत्यंत उपयोगी है।
चेकडैम बनाने के लिए शासन को प्रस्ताव भेजा गया था। बजट प्राप्त हो गया है। चेकडैम बनने से किसानों को काफी फायदा होगा, साथ ही भूगर्भ जल स्तर भी बढ़ेगा।
जुबैर अहमद, सहायक अभियंता |