हादसे में नीलगाय भी घायल हो गई।
डिजिटल डेस्क, भोपाल। प्रदेश के गुना जिले में बुधवार देर शाम एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा सामने आया, जिसने हर किसी को झकझोर कर रख दिया। कैंट थाना क्षेत्र के अंतर्गत नेशनल हाईवे-46 पर दो खंबा के पास अचानक चलती कार पर कूदी नीलगाय ने एक हंसते-खेलते परिवार की खुशियां छीन लीं।
गांव जा रहा था परिवार
जानकारी के मुताबिक गुना निवासी सोनू जाट अपनी पत्नी और मासूम बेटी तान्या के साथ कार से मगरदा गांव जा रहे थे। शाम करीब पौने सात बजे जैसे ही उनकी कार हाईवे पर दो खंबा के पास पहुंची, तभी सड़क किनारे से अचानक एक नीलगाय उछलकर सामने आ गई और उनकी कार पर छलांग लगा दी। नीलगाय की टक्कर से कार का अगला शीशा चकनाचूर हो गया और उसके पैर सीधे कार के अंदर बैठे लोगों पर आ गिरे।
यह भी पढ़ें- राई के दाने से भी छोटा ट्यूमर निकाल मरीज को 13 साल पुराने दर्द से दी राहत, एम्स भोपाल के चिकित्सकों का कमाल
हादसे में नीलगाय के पैर मां की गोद में बैठी मासूम तान्या के सिर पर जा लगे। सिर में गंभीर चोट आने से बच्ची की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि उसके माता-पिता भी गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और राहत दल मौके पर पहुंचे। घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया। हादसे में नीलगाय भी बुरी तरह घायल हो गई, जिसे वन विभाग की टीम ने उपचार के लिए अपने कब्जे में ले लिया है।
इस हृदयविदारक हादसे ने एक बार फिर नेशनल हाईवे पर वन्यजीवों की आवाजाही और सड़क सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। |