पांच दिन से लापता युवक का कुएं में मिला शव।
जागरण संवाददाता, बांसडीह (बलिया)। नगर पंचायत बांसडीह के वार्ड संख्या 10 से पांच दिनों से लापता युवक का शव शुक्रवार सुबह एक कुएं में संदिग्ध परिस्थितियों में मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। शव मिलने के बाद इलाके में भारी भीड़ जुट गई। मृतक के स्वजन ने हत्या की आशंका जताते हुए वार्ड के ही एक व्यक्ति पर नामजद संदेह प्रकट किया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
वार्ड संख्या 10 निवासी युवक सुरेंद्र चौहान 12 जनवरी की शाम करीब पांच बजे घर से निकला था, लेकिन उसके बाद वापस नहीं लौटा। परिजनों ने काफी खोजबीन की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला।
अगले दिन 13 जनवरी को मृतक के पिता राजबली चौहान ने कोतवाली बांसडीह में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। तहरीर में उन्होंने अपने पड़ोसी अशोक चौहान पर पुत्र को गायब करने का संदेह भी जताया था।
स्वजनों के अनुसार, तलाश के दौरान 15 जनवरी को गांव के बाहर स्थित एक कुएं के पास सुरेंद्र के कपड़े बरामद हुए थे। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गोताखोरों और कांटे की मदद से कुएं में तलाशी कराई थी, लेकिन उस समय कोई सफलता नहीं मिल सकी।
शुक्रवार सुबह जब ग्रामीण खेतों की ओर गए तो कुएं से तेज दुर्गंध उठती देख उन्होंने शोर मचाया। सूचना पाकर पहुंचे स्वजनों ने कुएं में शव देखा और उसकी पहचान सुरेंद्र चौहान के रूप में की। इसके बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
घटना की जानकारी मिलते ही प्रभारी निरीक्षक प्रवीण कुमार सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने ग्रामीणों की सहायता से शव को कुएं से बाहर निकलवाया और पंचनामा भरने के बाद जिला अस्पताल स्थित मर्चरी भेज दिया।
मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगा। फिलहाल मृतक के स्वजनों द्वारा जताए गए संदेह सहित सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की गहन जांच की जा रही है। -प्रवीण कुमार सिंह, प्रभारी निरीक्षक। |
|