LHC0088 • 1 hour(s) ago • views 781
मृतक के पास मिले मोबाइल से पहचान का प्रयास में जुटी पुलिस. Concept Photo
जागरण संवाददाता, रुद्रपुर। प्रीत विहार फाजलपुर महरौला स्थित एक फार्म के खंडहर नुमा के घर पास युवक के सिर और मुंह पर ईंट और पत्थर से हमला कर युवक की हत्या कर दी गई। इसका पता चलते ही पुलिस पहुंची और आसपास के लाेगों से जानकारी ली। साथ ही पुलिस ने मृतक की शिनाख्त का प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली। मौके से पुलिस को मृतक का मोबाइल भी मिला, जिसके आधार पर उसकी पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है। साथ ही पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगालते हुए हत्यारोपितों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है।
रामपुर रोड स्थित रम्पुरा चौकी क्षेत्र के प्रीत विहार फाजलपुर महरौला से सटे एक फार्म हाउस है। जिसका स्वामी विदेश में रहता है। बताया जा रहा है कि फार्म का देखरेख मैनेजर हाकिम अली करता है और फार्म में कुछ मजदूरों का परिवार भी रहता है। शुक्रवार दोपहर डेढ़ बजे के आसपास फार्म में काम करने वाले परदेशी लाल की पत्नी सुनीता बकरी बांधने झाड़ियों के पास गई। इसी बीच पास में ही खंडहर नुमा मकान के पास से सुनीता को मोबाइल की घंटी बजते हुए सुनाई दी। जब वह वहां पहुंची तो एक 40 वर्षीय युवक की खून से सनी लाश मिली। यह देख वह घबरा गई और पत्नी परदेशी लाल को सूचना दी।
इसका पता चलते ही आसपास के तमाम लोग मौके पर पहुंच गए। परदेशी लाल ने मैनेजर हाकिम अली को मामले से अवगत कराया। जिस पर मैनेजर ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर सीओ सिटी प्रशांत कुमार, कोतवाल मनोज रतूड़ी, एसएसआइ केसी आर्या, एसएसआइ अनिल जोशी पुलिस कर्मियों के साथ पहुंचे और जानकारी ली। पुलिस ने मृतक की शिनाख्त का प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली। बाद में पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। साथ ही मृतक का मोबाइल कब्जे में लेकर उसकी पहचान के प्रयास में जुट गई है।
सीओ सिटी प्रशांत कुमार ने बताया कि मृतक के सिर और मुंह पर ईंट और पत्थर से वार कर हत्या की गई है। मृतक की पहचान का प्रयास किया जा रहा है। साथ ही हत्यारोपितों तक पहुंचने के लिए पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे भी खंगाल रही है।
यह भी पढ़ें- रुद्रपुर में एक किलो अफीम के साथ बरेली का तस्कर गिरफ्तार, NDPS एक्ट के तहत कार्रवाई
यह भी पढ़ें- रुद्रपुर के ट्रांजिट कैंप में खाना बनाते समय गैस लीक होने से लगी आग, बच्ची झुलसी |
|