सड़क किनारे खड़ी एक स्कूटी में अचानक आग लग गई। Jagran
जासं, अल्मोड़ा। विश्व प्रसिद्ध जागेश्वर धाम के समीप सड़क मार्ग पर उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब सड़क किनारे खड़ी एक स्कूटी में अचानक भीषण आग लग गई। देखते ही देखते स्कूटी आग का गोला बन गई और क्षेत्र में धुएं का गुबार छा गया। घटना के समय आसपास मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया।
आग की लपटें उठती देख स्कूटी स्वामी ने तत्परता दिखाते हुए समय रहते दूरी बना ली, जिससे बड़ा हादसा टल गया। स्कूटी को बीच सड़क पर जलता देख आसपास के ग्रामीण और राहगीर तुरंत मदद के लिए आगे आए। दमकल विभाग के पहुंचने से पहले ही स्थानीय लोगों ने साहस और सूझबूझ का परिचय देते हुए पानी की व्यवस्था की और आग बुझाने का प्रयास शुरू कर दिया। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आग इतनी भीषण थी कि स्कूटी पूरी तरह जलकर खाक हो गई। घटना जागेश्वर मार्ग के व्यस्त क्षेत्र में हुई, जहां आग फैलने की स्थिति में आसपास के पेड़ों व अन्य वाहनों को भी नुकसान पहुंच सकता था।
बताया गया कि स्कूटी सुनीता नेगी, जो जागेश्वर ई एएनएम सेंटर में फार्मेसिस्ट के पद पर तैनात हैं। उन्होंने सड़क किनारे स्कूटी खड़ी थी। प्रारंभिक तौर पर आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है। घटना के बाद क्षेत्रवासियों ने राहत ली।
यह भी पढ़ें- जागेश्वर धाम में मकर संक्रांति पर खास परंपरा, घृत कमल की गुफा में भोलेनाथ विराजमान, शीत निद्रा में रहेंगे पूरे माघ माह
यह भी पढ़ें- अब जागेश्वर धाम में बनेगी पुजारियों की सरकार, आगामी छह दिसंबर को होंगे चुनाव |