जागरण संवाददाता, सहारनपुर। पीएम सूर्य घर योजना में अब तक जिले में 4860 घर रोशन हो चुके हैं। जिले में 45 हजार घरों पर सोलर पैनल लगाने का लक्ष्य रखा गया है। एक तरफ जहां घरों पर रूफटाप सोलर पावर प्लांट लगाकर लोग बिजली का बिल कम कर रहे हैं। इसके साथ ही सोलर से बनने वाली बिजली को ग्रिड में भी भेजा जा रहा है। वहीं योजना से युवाओं को भी रोजगार मिल रहा है।
योजना के तहत घरों पर सोलर पैनल लगाने के लिए केंद्र व प्रदेश सरकार की तरफ से ऋण भी उपलब्ध कराया जा रहा है। सोलर पैनल लगाने के लिए एक वेंडर के यहां पर पांच से दस युवाओं की टीम लगी हुई है। सोलर पैनल लगाने के लिए उपभोक्ताओं केा राष्ट्रीय कृत बैंकों के माध्यम से मात्र 6 प्रतिशत पर लोन भी उपलब्ध कराया जा रहा है।बढ़ती बिजली की दरें, कटौती और महीने में आना वाले भारी भरकम बिल उपभोक्ताओं को इस महंगाई में काफी परेशान करता है।
क्या है टारगेट?
ऐसे में पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना ने लोगों की परेशानी को काफी हद तक कम कर दिया है। इसके तहत जिले में यूपी नेडा को इस योजना के तहत सोलर रूफटाप लगवाने की जिम्मेदारी सौंपी गई। वर्ष 2027 तक हर घर सोलर से रोशन किए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसी क्रम में अब तक जिले में करीब 4860 से अधिक लोग सोलर रूफटाप लगवाकर महंगी बिजली से आजादी पा चुके हैं।
यूपी नेडा के अधिकारियों के मुताबिक जिले में रोजाना 10 से अधिक लोग सोलर पैनल सिस्टम लगवाने के लिए वेबसाइट पर आवेदन कर रहे हैं। पीएम सूर्यघर योजना के तहत जिले में सोलर पैनल लगाने के लिए 54 वेंडरों को अधिकृत किया है। जिन्होंने रूफटाप लगाने का कार्य भी शुरू कर दिया है।इन वेंडरों के साथ ही युवाओं को भी रोजगार मिल रहा है। वेंडरों के पास कंप्यूटर आपरेटर, इलेक्टीिशियन, लेबर के रुप में युवा कार्य कर रहे हैं।
इस तरह से होगा आवेदन
सरकार द्वारा सोलर सब्सिडी का लाभ उठाने के लिए नेशनल रुफटाप सोलर पोर्टल की वेबसाइट पीएम सूर्यघर पर जाना होगा। यहां आवेदन करने के लिए आपको अपने बिजली बिल के साथ जरूरी जानकारी भरकर रिपोर्ट सबमिट करनी होगी। रिपोर्ट सबमिट होने के बाद फेसीबिलिटी रिपोर्ट आएगी कि डिस्काम ने सोलर सब्सिडी का लाभ लेने के लिए आर्थोराइज्ड कर दिया है। इसके बाद सोलर इंस्टालर का चयन करना होगा।
चयन होने के बाद इंस्टालर के साथ एक एग्रीमेंट पूरा होगा और वह सोलर सिस्टम इंस्टाल कर देंगे। सोलर सिस्टम लगने के बाद इंस्टालर द्वारा सोलर इंस्टालेशन रिपोर्ट भेजी जाएगी। इसके बाद उसी में बैंक डिटेल्स भेजनी होंगी। जिसके बाद आपके यहां पर नेट मीटर लगने के बाद सब्सिडी अमाउंट 30 से 60 दिनों के अंदर भेज दिया जाएगा।
संयत्र क्षमता केंद्र अनुदान राज्य अनुदान कुल अनुदान अनुमानित लागत उपभोक्ता अंशदान
1 किलोवाट
20 हजार
15 हजार
45 हजार
65 हजार
20 हजार
2 किलोवाट
60 हजार
30 हजार
90 हजार
1 लाख 30 हजार
40 हजार
3 किलोवाट
78 हजार
30 हजार
1 लाख 8 हजार
1 लाख 80 हजार
72 हजार
4 किलोवाट
78 हजार
30 हजार
1 लाख 8 हजार
2 लाख 40 हजार
1 लाख 32 हजार
सरकार की तरफ से सोलर रूफटाप योजना के तहत सहारनपुर जिले में 45 हजार आवासों पर सोलर पैनल लगाने का लक्ष्य रखा गया है। अब तक 4860 आवासों पर सोलर रूफटाप लगाए जा चुके हैं। इसके साथ ही सोलर पैनल लगाने वाले वेंडरों के यहां पर भी युवाओं को रोजगार मिल रहा है। एक वेंडर के यहां पर करीब दस युवक काम कर रहे हैं। -आरबी वर्मा, प्रोजेक्ट आफिसर, यूपी नेडा सहारनपुर।
|
|