search

भोजपुर में बन रही इस सड़क पर लग जाएगा बैरियर; जाम से निजात के ल‍िए एसपी ने उठाया कदम

deltin33 1 hour(s) ago views 695
  

भोजपुर में संदेश से कोईलवर तक बन रही नई सड़क।  



संवाद सूत्र, कोईलवर(आरा)। Ara News : सकड्डी-नासरीगंज हाईवे पर आने वाले समय में आवागमन सुगम होगा। लोगों को निर्बाध आवागमन की सुविधा मिलेगी।  

दरअसल मुख्यमंत्री सुलभ संपर्क पथ योजना के तहत संदेश से अखगांव होते हुए कोईलवर तक नहर बांध पर सड़क निर्माण हो रहा है।

18.57 किलोमीटर लंबे इस बांध पर संदेश और कोईलवर की तरफ तेजी से सड़क निर्माण कार्य चल रहा है। उम्‍मीद है कि जल्‍द इसका निर्माण पूर्ण हो जाएगा।  

इस सड़क के बन जाने से आवागमन में काफी सहुलि‍यत होगी। सकड्डी-नासरीगंज हाईवे पर वाहनों का दबाव कम होगा और छोटी चार पहिया वाहन को जाम से निजात मिलेगा।

एक दिन पहले गुरुवार को कोईलवर थाना परिसर में एसपी राज के जनता दरबार में जाम को लेकर ध्यान आकृष्ट कराया गया था।

एसपी ने इसपर गंभीरता से विचार करने की बात कही। उन्‍होंने कहा कि  कोईलवर-अखगांव-संदेश बांध पर पक्कीकरण निर्माण कार्य चल रहा है।

उसपर छोटे वाहनों को ही प्रवेश म‍िलेगा। भारी वाहनों और बालू लदे ट्रैक्टरों की नो एंट्री रहेगी। इसको लेकर डीएम और जिला खनन पदाधिकारी को इस मार्ग पर बैरियर लगाने का प्रस्ताव दिया जाएगा।

बै‍रियर कहां लगाया जाएगा, उसके लिए स्‍थल का चयन किया जाएगा। एसपी ने यह भी कहा कि सकड्डी-नासरीगंज हाईवे पर सहार तक सड़क चौड़ीकरण के लिए भी प्रस्ताव भेजा जाएगा, जिससे उक्त हाईवे पर आने वाले समय में जाम से राहत मिल सके।

सकड्डी से जमालपुर लिंक पथ पर भी भारी वाहनों और बालू लदे ट्रको के रोक लिए बैरियर लगाने का प्रस्ताव ग्रामीणों ने दिया। एसपी ने कहा क‍ि ट्रैफिक व्‍यवस्‍था दुरुस्‍त करने के उपाय किए जा रहे हैं।
like (0)
deltin33administrator

Post a reply

loginto write comments
deltin33

He hasn't introduced himself yet.

1510K

Threads

0

Posts

4610K

Credits

administrator

Credits
462527

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com