आंगन से लकड़ी लेने गई महिला घायल. Concept Photo
जागरण संवाददाता, अल्मोड़ा। ग्राम भैसोड़ी में शुक्रवार को तेंदुओं के हमले की एक गंभीर घटना सामने आई, जिससे पूरे गांव में दहशत का माहौल बन गया है। शुक्रवार दोपहर लगभग 2:40 बजे गांव निवासी प्रेमा पाण्डेय पत्नी मनीष पाण्डेय अपने परिजन अजय कुमार के साथ घर के आंगन से सूखी लकड़ी लेने गई थीं। इसी दौरान जंगल की ओर से आए दो तेंदुओं ने अचानक उन पर हमला कर दिया।
तेंदुओं के हमले में अजय कुमार को बचाने के प्रयास में प्रेमा पाण्डेय ने साहस दिखाते हुए उनका सामना किया। इस दौरान तेंदुओं के पंजों और दांतों से वह घायल हो गईं। महिला की चीख-पुकार सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और शोर मचाया, जिसके बाद तेंदुए जंगल की ओर भाग गए। घायल महिला को प्राथमिक उपचार के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां उनका उपचार किया गया।
घटना के बाद से गांव में भय और आक्रोश का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र में तेंदुओं की आवाजाही लगातार बढ़ रही है, जिससे जनजीवन प्रभावित हो रहा है।
गांव के समीप प्राथमिक विद्यालय भैसोड़ी स्थित होने के कारण बच्चों की सुरक्षा को लेकर अभिभावक बेहद चिंतित हैं। कई अभिभावकों ने डर के कारण बच्चों को विद्यालय भेजना बंद कर दिया है।
ग्रामीणों ने घटना की सूचना तत्काल वन विभाग के प्रभागीय अधिकारी को दे दी है। साथ ही क्षेत्र में तेंदुओं की सक्रियता को देखते हुए पिंजरा लगाए जाने, गश्त बढ़ाने और अन्य आवश्यक सुरक्षा उपाय किए जाने की मांग की गई है। ग्रामीणों का कहना है कि यदि शीघ्र प्रभावी कार्रवाई नहीं की गई तो भविष्य में और भी बड़े हादसे हो सकते हैं। वन विभाग से ग्रामीणों ने त्वरित कदम उठाकर क्षेत्र में सुरक्षा सुनिश्चित करने की पुरजोर अपील की है।
यह भी पढ़ें- देहरादून में छिबरो पावर हाउस के पास सड़क पर गुलदार की चहलकदमी..., सहमे हैं ग्रामीण
यह भी पढ़ें- पौड़ी में गुलदार का आतंक: मकर संक्रांति के स्नान को जा रहे व्यक्ति को बनाया निवाला, इलाके में दहशत |