search

यमुना में प्रदूषण घटाने के लिए नजफगढ़ नाले की सफाई शुरू, फिनलैंड की आधुनिक मशीनें तैनात

cy520520 2 hour(s) ago views 810
  

नजफगढ़ नाले की सफाई, जो यमुना प्रदूषण का मुख्य कारण है, फिनलैंड से आयातित अत्याधुनिक मशीनों से शुरू हो गई है। जागरण



जागरण संवाददाता, पश्चिमी दिल्ली। नजफगढ़ नाले की सफाई, जो यमुना नदी में 70 प्रतिशत प्रदूषण का कारण है, शुक्रवार को दिल्ली के सिंचाई और बाढ़ नियंत्रण मंत्री प्रवेश वर्मा की मौजूदगी में फिनलैंड से मंगाई गई अत्याधुनिक मशीनों से शुरू हुई।

धुलसिरास गांव के पास आयोजित कार्यक्रम में, अत्याधुनिक एम्फीबियस (सूखी जमीन और गहरे पानी दोनों में काम करने में सक्षम) मल्टीपर्पस ड्रेजर वाटरमास्टर और तीन हॉपर बार्ज को चालू किया गया। इस मौके पर विधायक संदीप सहरावत, नगर पार्षद सविता शर्मा, भाजपा जिला अध्यक्ष राज शर्मा और कई अन्य लोग मौजूद थे।

मंत्री प्रवेश वर्मा ने कहा कि यह पहल यमुना की सफाई के लिए टेक्नोलॉजी-आधारित, बड़े पैमाने पर और लगातार कार्रवाई की दिशा में एक निर्णायक बदलाव है। नजफगढ़ नाले की सफाई से यमुना नदी की सफाई में मदद मिलेगी और दिल्ली की बाढ़ प्रबंधन प्रणाली मजबूत होगी।

मंत्री ने कहा कि नजफगढ़ नाला यमुना प्रदूषण का सबसे बड़ा स्रोत है। अगर हम यमुना की सफाई को लेकर गंभीर हैं, तो इस नाले का इलाज सबसे अच्छी उपलब्ध टेक्नोलॉजी और लगातार निगरानी से किया जाना चाहिए। अगर यह मशीन उम्मीद के मुताबिक काम करती है, तो इसी तरह की उन्नत मशीनें यमुना नदी और इसके अन्य नालों में भी लगाई जाएंगी।

यमुना की सफाई सिर्फ घोषणाओं से नहीं होगी, बल्कि ज़मीन पर लगातार और वैज्ञानिक कार्रवाई से ही होगी। इस अत्याधुनिक ड्रेजिंग बेड़े की तैनाती से यमुना के कायाकल्प के प्रयासों को नई गति मिलने की उम्मीद है, और आने वाले मानसून से पहले दिल्ली की बाढ़ की तैयारी भी काफी मजबूत होगी।
एम्फीबियस मल्टीपर्पस ड्रेजर: एक बहुमुखी मशीन

फिनलैंड से आयातित यह एम्फीबियस मल्टीपर्पस ड्रेजर एक बहुत ही बहुमुखी मशीन है जो सूखी ज़मीन और छह मीटर गहरे पानी में प्रभावी ढंग से काम कर सकती है, जो 18 फीट की गहराई तक पहुंच सकती है। यह ड्रेजिंग, रेकिंग, पाइलिंग, कीचड़ हटाने और जलीय खरपतवार और जलकुंभी की सफाई जैसे विभिन्न कार्यों के लिए उपयुक्त है।

मौके पर मौजूद अधिकारियों ने बताया कि यह मशीन तीन से चार दशक पुरानी गाद को काटती है और सक्शन टेक्नोलॉजी का उपयोग करके इसे सीधे हटा देती है। इससे पानी तुरंत नाले में वापस बहने लगता है, जबकि गाद को एक अलग जगह पर इकट्ठा किया जाता है।

इस मशीन की सबसे बड़ी खासियत इसकी एम्फीबियस गतिशीलता है, जो इसे बिना किसी रुकावट के ज़मीन और पानी के बीच चलने की अनुमति देती है। इसमें चार स्टेबलाइजर, एक फ्लेक्सिबल एक्सकेवेटर आर्म है जो 180 डिग्री तक घूम सकता है, और 600 लीटर की क्षमता वाली एक बैखो बकेट है।

यह ड्रेजर कैटरपिलर एयर-वॉटर रेडिएटर-कूल्ड इंजन से चलता है और इसमें GPS-आधारित ट्रैकिंग सिस्टम और फ्यूल सेंसर भी लगा है, जो इसके ऑपरेशन में पारदर्शिता और दक्षता सुनिश्चित करता है। इस ड्रेजर की कीचड़ पंप करने की क्षमता 600 क्यूबिक मीटर प्रति घंटा है और यह गाद को 1.5 किलोमीटर दूर तक फेंक सकता है।
हॉपर बार्ज काम को तेज करेंगे

ड्रेजिंग ऑपरेशन को और भी ज़्यादा असरदार बनाने के लिए, तीन सेल्फ-प्रोपेल्ड और सेल्फ-डिस्चार्जिंग हॉपर बार्ज भी लगाए गए हैं। हर बार्ज की कीमत ₹1.75 करोड़ है। ये बार्ज बैखो ड्रेजिंग, जलकुंभी और तैरते हुए कचरे को हटाने में मदद करेंगे, और ड्रेज यूटिलिटी क्राफ्ट की दक्षता बढ़ाएंगे। हर बार्ज की क्षमता 12 क्यूबिक मीटर है और इसे तेज़ और कुशल मटेरियल हैंडलिंग के लिए डिजाइन किया गया है।

यह भी पढ़ें: एअर इंडिया-सिंगापुर एयरलाइंस का बड़ा धमाका! मुंबई में साइन हुआ फ्रेमवर्क, दोनों देशों की कनेक्टिविटी को मिलेगी नई उड़ान
like (0)
cy520520Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
cy520520

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1410K

Credits

Forum Veteran

Credits
148735

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com