भाकियू संघर्ष के पश्चिमी प्रदेश अध्यक्ष को नजरबंद किया। जागरण
जागरण संवाददाता, हापुड़। मेरठ जिले के सरधना थाना क्षेत्र के कपसाड़ गांव में हाल ही में हुई दिल दहला देने वाली घटना के विरोध में भाकियू संघर्ष के पश्चिमी प्रदेश अध्यक्ष पदम सिंह को पुलिस ने उनके निवास पर नजरबंद कर लिया।
बता दें कि यह कार्रवाई बृहस्पतिवार की सुबह हुई, जब वह अपने संगठन के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ पीड़ित दलित परिवार से मिलने कपसाड़ पहुंचने की योजना बना रहे थे।
पदम सिंह का गढ़ रोड स्थित मोहल्ला कृष्णानगर में रहते हैं। पुलिस ने सुबह से ही उन्हें घेर लिया। दो उपनिरीक्षकों समेत कई पुलिसकर्मी तैनात रहे और उन्हें घर से बाहर निकलने से रोक दिया गया।
पदम सिंह ने बताया कि यह कार्रवाई भाजपा सरकार की तानाशाही है। मेरठ के गांव कपसाड़ में हुई यह घटना किसी से छिपी नहीं है। यहां खुलेआम एक मां की हत्या कर दी गई और उनकी पुत्री का कार से अपहरण कर लिया गया।
यह भी पढ़ें- हापुड़ में घरेलू विवाद के चलते पानी की टंकी पर चढ़ा शराबी, तहसील में जमकर चला हाई वोल्टेज ड्रामा
उन्होंने कहा हमारा संगठन हर कमजोर वर्ग के लिए खड़ा है। हम पीड़ित परिवार से मिलकर उनका साथ देने जा रहे थे, लेकिन सरकार नहीं चाहती कि सच सामने आए या आवाज उठे। |