search

प्रदेश में शिक्षा विभाग के 900 कर्मियों का वेतन रुका, इन्होंने ई-आफिस का प्रयोग नहीं किया था, प्रयागराज के BSA भी

deltin33 Yesterday 17:27 views 578
  

ई-आफिस का इस्तेमाल नहीं करने पर 900 शिक्षाकर्मियों का वेतन रोक दिया गया है।






अमलेन्दु त्रिपाठी, प्रयागराज। मुख्यमंत्री की ओर से शिक्षा विभाग के कार्यालयों में कर्मियों को ई-आफिस (एक पोर्टल के माध्यम से विभिन्न एप्लिकेशन जैसे इलेक्ट्रानिक फाइलिंग, प्रपत्र प्रबंधन, कैलेंडर आदि तक पहुंच होती है। सरकारी कर्मचारी डिजिटल वातावरण में फाइल बनाते हैं, भेजते व प्राप्त करते हैं।) का प्रयोग करने का निर्देश कई बार दिया गया। अब तक इस निर्देश पर शत-प्रतिशत अमल नहीं हो सका है। इस पर नाराजगी जाते हुए प्रदेशभर के कर्मियों व अधिकारियों की सूची जारी की गई है।
शिक्षा निदेशक बेसिक ने अनुशासनहीनता माना

प्रदेश के 900 कर्मियों का ई-आफिस का प्रयोग नहीं करने पर वेतन रोक दिया गया है। शिक्षा निदेशक बेसिक प्रताप सिंह बघेल ने इसे अनुशासनहीनता माना है। कहा है कि यह स्वीकार्य नहीं है। सभी का वेतन रोक दिया गया है। जब तक ई-आफिस का प्रयोग शुरू नहीं होगा, तब तक वेतन जारी नहीं किया जाएगा। सभी को अनिवार्य रूप से इस पोर्टल के जरिए कार्य करना है।
प्रयागराज के 22 कर्मियों का नाम सूची में

ई-आफिस का प्रयोग नहीं करने वालों में प्रयागराज बीएसए कार्यालय के 22 कर्मियों का नाम शामिल है। इस सूची में बेसिक शिक्षा अधिकारी अनिल कुमार का भी नाम है। खंड शिक्षा अधिकारी वीरेंद्र कुमार कनौजिया के साथ जिला समन्वयक विकास पांडेय, संतोष तिवारी, राजीव कुमार त्रिपाठी, मनीष कुमार कनौजिया, हिमांशु सिंह, अभिनव सिंह के साथ इंचार्ज अमित कुमार सक्सेना आदि के नाम शामिल हैं।
प्रयागराज के बीएसए बोले- हो रहा ई-आफिस पर कार्य

इस संबंध में बीएसए का कहना है कि जनपद में सभी जगहों पर ई-आफिस पर कार्य हो रहा है। वह स्वयं इस पोर्टल पर कार्य कर रहे हैं। प्रदेश स्तर पर जारी सूची में उनका नाम कैसे है जानकारी नहीं है। यह जानकारी भी दी कि जनपद में श्रृंगवेरपुर, भगवतपुर और सहसों नए विकासखंड बने हैं, उनके कार्य जरूर दूसरे की लागिन से हो रहे हैं।   
प्रतापगढ़ के 16, बरेली के 14 कर्मी सूची में शामिल

ई-आफिस का प्रयोग न करने वालों की सूची में मेरठ एडी बेसिक डिवीजन के छह, असिस्टेंट डायरेक्टर बेसिक शिक्षा विभाग आगरा के 11, बीएसए आफिस आगरा के 21 लोगों का नाम है। इसीक्रम में बीएसए आफिस औरैया के 12, बीएसए आफिस बरेली के 14, बीएसए आफिस बदायूं के 11, बीएसए आफिस देवरिया के 33, गोंंडा के 21, हमीरपुर के 20, मऊ के 21, प्रतापगढ़ के 16 लोगों के नाम शामिल हैं। बीएसए आफिस बागपत के नौ, बीएसए आफिस अमेठी के पांच, अलीगढ़ के सात कर्मी शामिल है।
like (0)
deltin33administrator

Post a reply

loginto write comments
deltin33

He hasn't introduced himself yet.

1510K

Threads

0

Posts

4610K

Credits

administrator

Credits
462745

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com