LHC0088 • 2 hour(s) ago • views 1009
देसी पिस्टल-कट्टा सहित 5 बदमाश गिरफ्तार
जागरण संवाददाता, आरा। भोजपुर पुलिस द्वारा अवैध हथियारों की बरामदगी को लेकर लगातार चलाए जा रहे अभियान के तहत नारायणपुर थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने थाना क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों से अवैध हथियारों, कारतूस और मोबाइल के साथ पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पास से एक देसी पिस्टल, एक देसी कट्टा, एक कारतूस, पांच मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं, जबकि दो बाइक भी जब्त की गई हैं।
पहली सफलता नारायणपुर थाना क्षेत्र के बनौली मोड़ के पास मिली, जहां पुलिस ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया। तलाशी के दौरान उनके पास से एक देसी पिस्टल, एक कारतूस और तीन मोबाइल फोन बरामद किए गए तथा उनकी बाइक को जब्त कर लिया गया।
गिरफ्तार बदमाशों में नवादा थाना क्षेत्र के अनाईठ मोहल्ला निवासी रिशु कुमार, बक्सर जिले के डुमरांव थाना क्षेत्र के हथेलीपुर मठिया गांव निवासी गोविंद कुमार तथा अगिआंव बाजार थाना क्षेत्र के तार मठिया गांव निवासी रंजीत कुमार गोस्वामी शामिल हैं।
तीन बदमाश हथियार के साथ मौजूद
पुलिस अधीक्षक राज ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि नारायणपुर पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि बनौली मोड़ के पास तीन बदमाश हथियार के साथ मौजूद हैं। सूचना के सत्यापन के बाद पुलिस वहां पहुंची, तो पुलिस को देखकर तीनों बदमाश भागने का प्रयास करने लगे, लेकिन पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए उन्हें पकड़ लिया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार गिरफ्तार रंजीत कुमार गोस्वामी, रिशु कुमार और गोविंद कुमार हथियारों की खरीद-बिक्री के धंधे में संलिप्त हैं।
हथियार और मोबाइल के साथ दो बदमाश गिरफ्तार
वहीं दूसरी सफलता नारायणपुर थाना क्षेत्र के वरुणा पेट्रोल पंप के पास मिली, जहां से पुलिस ने हथियार और मोबाइल के साथ दो बदमाशों को गिरफ्तार किया।
तलाशी के दौरान उनके पास से एक देसी कट्टा और दो मोबाइल फोन बरामद किए गए तथा उनकी बाइक को भी जब्त कर लिया गया। गिरफ्तार बदमाशों में नारायणपुर थाना क्षेत्र के मड़नपुर गांव निवासी हरेद्र साह और सहार थाना क्षेत्र के मिश्रीचक गांव निवासी मनीष कुमार शामिल हैं।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि वरुणा पेट्रोल पंप के पास दो बदमाशों के हथियार के साथ होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद कार्रवाई करते हुए दोनों को गिरफ्तार किया गया। इसके बाद नारायणपुर थाना में पांचों आरोपितों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। |
|