जीआरपी की गिरफ्त में बच्चा चोरी का आरोपी।
जागरण संवाददाता, मथुरा। जीआरपी ने जंक्शन रेलवे स्टेशन से चोरी हुए बच्चे को 24 घंटे में बरामद कर लिया है। आरोपित बच्चे को लेकर शटल में चढ़ गया था। शुक्रवार सुबह जीआरपी ने धौली प्याऊ रेलवे फाटक से आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। अभी चोरी का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है।
गुरुवार सुबह साढ़े छह बजे के करीब वृंदावन निवासी रेशमा पत्नी एजाज निवासी राधा निवास, आंबेडकर पार्क, वृंदावन अपने चार वर्षीय पुत्र नुमान, सात वर्षीय बेटी जायरा और 12 वर्षीय पुत्र फैजान के साथ आगरा जा रही थीं।
रेशमा बच्ची को लघुशंका कराने के लिए लेकर चली गईं, जबकि दोनों बेटे वहीं छोड़ गई। आरोपित ने 12 वर्षीय बच्चे से कहा कि अपनी मां को बुला लाओ ट्रेन आ रही है। वह मां को बुलाने चला गया। इसी बीच ट्रेन आ गई और आरोपित बच्चे को लेकर ट्रेन पर चढ़ गया। रेशमा वापस प्लेटफार्म पर आई, तब तक ट्रेन चल दी। बच्चा गायब था।
रेशमा ने जीआरपी को बच्चा चोरी होने की सूचना दी। जीआरपी और आरपीएफ की टीम ने बच्चे की तलाश शुरू कर दी। राजा मंडी रेलवे स्टेशन, फरह क्षेत्र में बच्चे की तलाश की गई। जीआरपी को शुक्रवार सुबह छह बजे के करीब आरोपित की धौली प्याऊ रेलवे फाटक पर होने की सूचना मिली।
जीआरपी ने आरोपित को बच्चे के साथ गिरफ्तार कर लिया। आरोपित ने अपना नाम बबली माहौर निवासी अनाई गेट दिगिया पाड़ा बजरिया थाना अटलबंद, भरतपुर बताया। बबली ने बताया कि उसे एक महिला भूतेश्वर रेलवे स्टेशन पर मिली थी। उसके साथ तीन बच्चे थे। वह जंक्शन रेलवे स्टेशन आई।
जब वह महिला बच्चे को लेकर टायलेट कराने गई तो बच्चे को उठाकर शटल पैसेंजर में चढ़ गया था। ट्रेन की गति धीमी थी, इसलिए आउटर पर उतर गया। आगरा जाने की फिराक में था। थाना जीआरपी प्रभारी जितेंद्र सिंह ने बताया कि बच्चे की बरामदगी कर ली गई है।
बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश करने के बाद बच्चे को स्वजन के सिपुुर्द कर दिया गया है। आरोपित का कहना है कि ऐसे ही बच्चे को उठा लिया था। यह कार्य पहली बार किया है। अभी बच्चा चोरी का स्पष्ट कारण पता नहीं चला है। |