शोधकर्ताओं और विद्यार्थियों के लिए अत्याधुनिक उपकरणों तक आसान पहुंच सुनिश्चित होगी।
जागरण संवाददाता, चंडीगढ़। पंजाब यूनिवर्सिटी (पीयू) ने शोध और अनुसंधान सुविधाओं को डिजिटल रूप से सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए नई ऑनलाइन सैफ (सोफिस्टिकेटेड एनालिटिकल इंस्ट्रूमेंटेशन फैसिलिटी) वेबसाइट लाॅन्च की है। यह आधुनिक डिजिटल प्लेटफाॅर्म शोधकर्ताओं और विद्यार्थियों के लिए अत्याधुनिक उपकरणों तक आसान और पारदर्शी पहुंच सुनिश्चित करेगा।
कुलपति प्रो. रेणु विग ने वेबसाइट का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सभी डिजिटल प्लेटफाॅर्म को उपयोगकर्ता के अनुकूल बनाया जाना चाहिए, ताकि छात्रों और शोधकर्ताओं की अधिकतम समस्याओं का समाधान संभव हो सके।
कार्यक्रम में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग की वैज्ञानिक डाॅ. प्रतिष्ठा पांडे ने कहा कि इस प्रकार की डिजिटल व्यवस्था शोध ढांचे को मजबूत करने में सहायक होगी।
सैफ के निदेशक प्रो. गौरव वर्मा ने बताया कि यह प्लेटफाॅर्म उपकरण बुकिंग, भुगतान, रिपोर्ट डाउनलोड और उपयोग से जुड़ी सभी जानकारियों को एक ही स्थान पर उपलब्ध कराएगा। इससे शोध कार्य में पारदर्शिता और कार्यक्षमता दोनों बढ़ेगी। |
|