search

ICC ने विराट कोहली की रैंकिंग को लेकर कर दिया ब्लंडर, फैंस ने दिखाया आईना; करना पड़ा सुधार

Chikheang 1 hour(s) ago views 341
  

विराट कोहली इस समय शानदार फॉर्म में हैं



स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली इस समय शानदार फॉर्म में हैं। वह रन पर रन कमा रहे हैं। पिछले छह वनडे मैचों में से कोहली ने पांच में 50 से ज्यादा का स्कोर किया है जिसमें दो शतक भी शामिल हैं। इसी कारण वह पांच साल बाद वनडे रैंकिंग में नंबर-1 पर आए। इसके बाद आईसीसी ने एक पोस्ट किया और फैंस ने क्रिकेट का सबसे बड़ी संस्था की गलती पकड़ ली। आईसीसी को फिर ये पोस्ट हटानी पड़ी।

आईसीसी ने ये पोस्ट सोशल मीडिया पर एक ग्राफिक्स पोस्ट किया था जिसमें बताया था कि कोहली ने कितने दिन वनडे रैंकिंग में नंबर-1 पर रहते हुए गुजारे हैं। यहां आईसीसी ने एक गलती कर दी थी जिसको फैंस ने पकड़ा और फिर इसे सुधारा गया।
आईसीसी की गलती

शुरुआती ग्राफिक्स में आईसीसी ने कोहली को लेकर बताया था कि उन्होंने 825 दिन वनडे बल्लेबाजों की नंबर-1 रैंकिंग में बिताए हैं। इसी के साथ वह सबसे ज्यादा दिनों तक नंबर-1 पर रहने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में 10वें नंबर पर हैं। हालांकि, ये एक गलती थी क्योंकि आईसीसी के कई पुराने आंकड़ों में बताया गया है कि कोहली ने वनडे में नंबर-1 बल्लेबाज की रैंकिंग पर कुल 1547 दिन बिताए हैं। ऐसे में कोहली इस मामले में 10वें नहीं बल्कि तीसरे नंबर पर हैं।

उनसे आगे वेस्टइंडीज के ब्रायन लारा और विवियन रिचर्ड्स हैं। रिचर्ड्स ने 2306 दिन नंबर-1 बल्लेबाज रहते हुए बिताए हैं तो लारा ने 2079 दिन इस नंबर पर बिताए हैं।
खेलते हैं सिर्फ वनडे

कोहली अब सिर्फ वनडे खेलते हैं। साल 2024 में टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद उन्होंने इस फॉर्मेट से संन्यास ले लिया था। वहीं पिछले साल दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने टेस्ट को भी अलविदा कह दिया था। इस समय वह न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में हिस्सा ले रहे हैं। पहले मैच में उनके बल्ले से 93 रन निकले थे। दूसरे मैच में वह जल्दी आउट हो गए थे और अब इंदौर में रविवार को खेले जाने वाले तीसरे वनडे मैच पर उनकी नजरें रहेंगी।

यह भी पढ़ें- IND vs NZ: ऑलराउंडरों की प्रयोगशाला में जल रही भारतीय टीम, भटके हुए लग रहे \“मेन इन ब्‍ल्‍यू\“

यह भी पढ़ें- IND vs NZ 2nd ODI: भारत की हार पर भड़के सुनील गावस्‍कर, न्‍यूजीलैंड की जीत पर जताई हैरानी


ICC deleted this post after massive backlash from Virat Kohli fans and corrected their mistake.

ICC mentioned that Virat Kohli spent 825 days as the No.1 ODI batter, but in reality, he held the top spot for 1,547 days.

How can a big cricketing body like the ICC make such a… pic.twitter.com/2QHC5KMeSV— Mention Cricket (@MentionCricket) January 15, 2026
like (0)
ChikheangForum Veteran

Post a reply

loginto write comments
Chikheang

He hasn't introduced himself yet.

510K

Threads

0

Posts

1510K

Credits

Forum Veteran

Credits
152866

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com