सीनियर आईपीएस प्रवीण वशिष्ठ ने ली स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति।
राज्य ब्यूरो, पटना। Senior IPS Praveen Vashishtha: बिहार कैडर के 1991 बैच के आईपीएस अधिकारी प्रवीण वशिष्ठ ने भारतीय पुलिस सेवा (IPS) से स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ले ली है।
गृह विभाग ने इसकी स्वीकृति देते हुए अधिसूचना भी जारी कर दी है। वह 31 मई, 2026 को सेवानिवृत्त होने वाले थे।आइपीएस अधिकारी प्रवीण वशिष्ठ डीजी रैंक के पदाधिकारी थे और वर्ष 2016 से ही केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर थे।
सतर्कता आयुक्त के पद पर हुई है नियुक्ति
वह गृह मंत्रलाय में विशेष सचिव के पद पर थे। हाल ही में केंद्रीय सतर्कता आयोग में सतर्कता आयुक्त के रूप में नियुक्ति के बाद उन्होंने स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति देने का अनुरोध किया था।
उनके अनुरोध पर स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति की तीन माह पूर्व नोटिस देने की समयावधि की शर्त को क्षांत करते हुए गृह विभाग ने स्वीकृति प्रदान की है।
छह आईएएस को प्रमोशन
भारतीय प्रशासनिक सेवा के 2022 बैच के छह अधिकारियों को सामान्य प्रशासन विभाग ने संयुक्त सचिव स्तर में प्रोन्नति दी गई है।
इनमें मुजफ्फरपुर की तदेन एसडीओ श्रेया श्री, भागलपुर नगर निगम के आयुक्त किसलय कुशवाहा, कैमूर की डीडीसी दिव्या शक्ति, खगड़िया की डीडीसी श्वेता भारती, सहरसा डीडीसी गौरव कुमार तथा मुजफ्फरपुर नगर निगम के आयुक्त ऋतुराज प्रताप सिंह शामिल हैं। |