LHC0088 • 1 hour(s) ago • views 672
जागरण संवाददाता, इटावा। एसआइआर के बाद एक ओर नो मैपिंग वाले मतदाताओं को नोटिस दिए जा रहे है तो दूसरी ओर मतदाता बनने के लिए लोग फार्म 6 जमा कर रहे हैं, ताकि उनका नाम मतदाता सूची में शामिल किया जा सके। 11 जनवरी के बाद से फार्म 6 जमा करने के काम में तेजी आई है और अब तक लगभग 21000 फार्म जमा किए जा सके चुके हैं।
इस बीच नो मैपिंग वाले मतदाताओं को नोटिस भी दिए जा रहे हैं ।
उनका जवाब लेकर सात दिन में मामले का निस्तारण कर दिया जाएगा। तीन विधानसभा क्षेत्र में 1437 बीएलओ नोटिस वितरण के काम में लगे हुए हैं । जिले में 137500 मतदाताओं की मैपिंग नहीं हो पाई है इसलिए इन्हें नो मैपिंग वाली श्रेणी में रखा गया है। अब नोटिस के जवाब आ जाने पर उनके संबंध में निर्णय लिया जाएगा। फिलहाल इन मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से अलग नहीं किए गए है। कागज की जांच के बाद आगे का फैसला लिया जाएगा।
बूथों पर बैठेंगे सभी बीएलओ
इस बीच निर्वाचन आयोग के निर्देश पर 18 जनवरी को एक बार फिर सभी बीएलओ बूथों पर बैठेंगे। वहां मतदाता सूची को पढ़कर सुनाएंगे। इस संबंध में विद्यालयों के प्रधानाचार्य को विद्यालय भवन खुला रखने के आदेश दिए गए हैं।
जिला विद्यालय निरीक्षक अतुल कुमार सिंह ने प्रधानाचार्यो से कहा है कि जिन विद्यालयों में मतदान केंद्र स्थापित हैं, उन विद्यालयों के भवन 18 जनवरी को सुबह 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक खोले जाएं ताकि मतदाता सूची को पढ़ने और मतदाताओं को सूची देखने की सुविधा मिल सके। इसके लिए बीएलओ मतदान केंद्र बनाए गए विद्यालय भवन पर ही बैठेंगे। |
|