जागरण संवाददाता, लखनऊ। अयोध्या रोड स्थित कमता के अजय नगर में संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत हो गई। पिता ने दामाद पर पिटाई के बाद हत्या करने के आरोप लगाए हैं। उन्होंने पति और सास, ससुर पर दहेज हत्या के लिए प्रताड़ित करने के आरोप में चिनहट थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।
मड़ियांव के गायत्री नगर निवासी राजकुमार यादव ने बताया कि उन्होंने 30 वर्षीय बेटी प्रीती की शादी चार वर्ष पहले गोरखपुर निवासी संजय राय से की थी। बेटी लोहिया अस्पताल में संविदा पर स्टाफ नर्स थी और पति के साथ अजय नगर में रहती थी। उनका आरोप है कि पति और ससुराल के लोग दहेज की मांग कर अक्सर बेटी से मारपीट करते थे।
आरोप है कि रविवार की दोपहर दामाद ने फोन कर उनकी छोटी बेटी प्राची से बताया कि तुम्हारी बहन मर गई है उसे लेकर जाओ। वह लोग घर पहुंचे तो बेटी अचेत हालत में कमरे में पड़ी थी। उसे लोहिया अस्पताल पहुंचाया जहां चार दिन बाद मौत हो गई। इसके बाद सूचना पुलिस को दी। चिनहट इंस्पेक्टर दिनेश चंद्र मिश्रा ने बताया कि तहरीर के आधार पर पति, सास और ससुर के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। |
|