search

Gold Silver Price: चांदी ने ₹3600 की बढ़त के साथ रचा इतिहास, पर सोना हो गया इतना सस्ता; क्या हैं ताजा रेट?

LHC0088 Yesterday 20:56 views 960
  

Gold Silver Price: चांदी ने ₹3600 की बढ़त के साथ रचा इतिहास, पर सोना हो गया इतना सस्ता; क्या हैं ताजा रेट?



एजेंसी, नई दिल्ली| चांदी की चमक लगातार बढ़ती जा रही है और निवेशकों को हैरान कर रही है, जबकि सोने की रफ्तार थमती नजर आ रही है। राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में शुक्रवार, 16 जनवरी को चांदी ने नया इतिहास रच दिया। लगातार छठे कारोबारी सत्र में रिकॉर्ड तेजी के साथ चांदी 3,600 रुपए (silver price hike) उछलकर 2,92,600 रुपए (silver rate today) प्रति किलो के नए ऑल-टाइम हाई पर पहुंच गई। यह जानकारी अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने दी है।

बाजार में स्टॉकिस्टों और निवेशकों की जोरदार लिवाली से चांदी की कीमतों को मजबूत सपोर्ट मिला। गुरुवार को चांदी 2,89,000 रुपए प्रति किलो (silver price today) पर बंद हुई थी। कारोबारियों का कहना है कि भले ही वैश्विक संकेत कमजोर हों, लेकिन लगातार बढ़ती औद्योगिक मांग ने चांदी को मजबूती दी है।
डेढ़ महीने में 49 हजार रुपए महंगी हुई चांदी

आंकड़ों पर नजर डालें तो चांदी ने महज छह कारोबारी सत्रों में 20.16 प्रतिशत यानी 49,100 रुपये की जबरदस्त छलांग लगाई है। 8 जनवरी को चांदी 2,43,500 रुपए प्रति किलो थी। इतना ही नहीं, चांदी लगातार दूसरे साल सोने से बेहतर प्रदर्शन कर रही है और अब तक करीब 22.4 प्रतिशत का रिटर्न दे चुकी है।

यह भी पढ़ें- Gold Silver Price Crash: सोने-चांदी में भारी गिरावट, तीन दिन तेजी के बाद ₹10000 गिरे दाम; क्या हैं ताजा रेट?
सोने की कीमतों में आई बड़ी गिरावट

वहीं दूसरी ओर, सोने की कीमतों में गिरावट देखने को मिली। 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 1,100 रुपए (gold price fall) फिसलकर 1,46,200 रुपए (gold rate today) प्रति 10 ग्राम (सभी टैक्स सहित) पर आ गया। इससे पहले के सत्र में सोना 1,47,300 रुपए (gold price today) प्रति 10 ग्राम के अपने अब तक के उच्चतम स्तर पर था।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में दबाव में रहा सोना-चांदी

अंतरराष्ट्रीय बाजार की बात करें तो वहां भी सोना और चांदी लगातार दूसरे दिन दबाव में रहे। मजबूत अमेरिकी डॉलर और पश्चिम एशिया में तनाव कम होने से भू-राजनीतिक जोखिम घटा है, जिसका असर कीमती धातुओं पर पड़ा। अंतरराष्ट्रीय बाजार में हाजिर सोना 12.46 डॉलर यानी 0.27 प्रतिशत गिरकर 4,603.51 डॉलर प्रति औंस पर आ गया।
एक्सपर्ट ने बताया क्यों आया दबाव?

इस बारे में मिराए एसेट शेयरखान (Mirae Asset Sharekhan) के कमोडिटी हेड प्रवीण सिंह ने कहा कि, “हाजिर सोना करीब 0.25 प्रतिशत गिरकर 4,606 डॉलर प्रति औंस के आसपास रहा। ईरान पर अमेरिकी हमले की आशंका टलने से सोने की कीमतों पर दबाव बना।“

शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय बाजार में हाजिर चांदी 2.26 प्रतिशत यानी 2.08 डॉलर टूटकर 90.33 डॉलर प्रति औंस रह गई। इससे पहले चांदी 93.57 डॉलर प्रति औंस के रिकॉर्ड स्तर तक पहुंची थी, लेकिन अमेरिकी प्रशासन द्वारा चांदी और अन्य जरूरी धातुओं पर आयात शुल्क न लगाने के संकेत के बाद कीमतों में तेज गिरावट आई और यह दिन में करीब 8 प्रतिशत टूटकर 86.30 डॉलर प्रति औंस तक फिसल गई।
like (0)
LHC0088Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
LHC0088

He hasn't introduced himself yet.

510K

Threads

0

Posts

1510K

Credits

Forum Veteran

Credits
151236

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com