UP Board Practical Exam 2026 इंटरमीडिएट प्रायोगिक परीक्षा की तैयारी पूरी, अनुक्रमांक जारी कर दिए गए हैं।
राज्य ब्यूरो, जागरण, प्रयागराज। UP Board Practical Exam 2026 यूपी बोर्ड की इंटरमीडिएट प्रायोगिक परीक्षा को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। लिखित परीक्षा के प्रवेश पत्र अभी निर्गत नहीं हुए हैं, लेकिन प्रयोगात्मक परीक्ष में सम्मिलित हो रहे इंटरमीडिएट के छात्र-छात्राओं के अनुक्रमांक यूपी बोर्ड के सचिव भगवती सिंह के निर्देश पर जारी कर दिए गए हैं। दो चरणों में कराई जाने वाली प्रायोगिक परीक्षाएं 24 जनवरी से शुरू होंगी और निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार नौ फरवरी को पूर्ण कराई जाएंगी। प्रथम चरण के लिए परीक्षक नियुक्त कर दिए गए हैं।
UP Board Practical Exam 2026 इंटरमीडिएट की प्रयोगात्मक परीक्षाएं 53 विषयों में आयोजित की जाएंगी। इनमें भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, जीवविज्ञान, भूगोल, कृषि, गृह विज्ञान आदि विषय शामिल हैं। इसके लिए 21,74,326 छात्र-छात्राएं पंजीकृत हैं। प्रथम चरण की प्रायोगिक परीक्षाओं के लिए प्रदेश भर में 7401 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इसके लिए 9075 परीक्षक नियुक्त किए गए हैं।
UP Board Practical Exam 2026 प्रायोगिक परीक्षाओं के अंक आनलाइन माध्यम से ही अपलोड किए जाने के निर्देश पहले ही दिए गए हैं। इस क्रम में छात्र-छात्राओं के अनुक्रमांक जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा विद्यालयों के माध्यम से संबंधित छात्र-छात्राओं को दिए गए हैं, ताकि परीक्षक अनुक्रमांक के क्रम में अंक प्रदान कर सकें। परीक्षा की निगरानी सीसीटीवी के माध्यम से कराई जाएगी।इस अनुरूप व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश जिला विद्यालय निरीक्षकों को दिए गए हैं। परीक्षा से संबंधित प्रपत्र क्षेत्रीय कार्यालयों के माध्यम से मंडलवार जनपदों को भेजे जा रहे हैं। |