search

बरेली: चौपुला पुल के 30 Joints में आया 5 इंच का गैप, अब 1.42 करोड़ से NHAI करने जा रहा है ये बड़ा काम!

deltin33 2 hour(s) ago views 404
  

चौपुला पुल



जागरण संवाददाता, बरेली। शहर को जाम से मुक्ति दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे चौपुला फ्लाइओवर की//B //Bफ्लाइओवर में जगह-जगह गड्ढ़े बन चुके हैं। बरसात के दिनों में स्थिति और खराब हो गई थी। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआइ) बदायूं के अधीन इस फ्लाइओवर की मरम्मत के लिए शासन से 1.42 करोड़ रुपये का बजट आवंटित कर दिया गया है।

एनएचएआइ के अधिकारियों ने मरम्मत कराने की तैयारी शुरू करा दी है। बदायूं की तरफ से वाहनों का आवागमन बंद कराया जाएगा, जिससे सुभाषनगर क्षेत्र के लोगों की मुश्किलें बढ़ जाएंगी। बदायूं रोड से शहर में वाहनों का आवागमन सुचारू बनाने के लिए चौपुला पुल का निर्माण डेढ़ दशक पहले कराया गया था, पिछली साल इसे नवनिर्मित अटल सेतु से जोड़ दिया गया। पुल पर 30 विस्तार जोड़ (एक्सपेंशन ज्वाइंट) हैं।

  

इनके बीच चार से पांच इंच तक का गैप बढ़ गया है। इसकी वजह से पुल से गुजरने वाले वाहनों को तेज झटका लगता है, जिससे वाहनों के शाकर खराब होने लगे हैं। क्षतिग्रस्त सड़कों की तरह इस पुल पर भी वाहन चालकों को मुश्किलें झेलनी पड़ रही हैं। बरसात के दौरान स्थिति और खराब हो गई। एनएचएआइ की टीम कई बार इसका जायजा ले चुकी है, लेकिन मरम्मत नहीं हो सकी।

एनएचएआइ के अधिकारियों के अनुसार शासन से बजट का आवंटन कर दिया गया है। ठेका आवंटित करने के लिए टेंडर की प्रक्रिया आरंभ कर दी गई है। जल्द ही रूट डायवर्जन कर मरम्मत कार्य शुरू करा दिया जाएगा। सुभाषनगर, बदायूं की तरफ से आने वाले वाहन चालकों को चौपुला पुल से शहर में आने, सिटी स्टेशन होते हुए रामपुर, मुरादाबाद की तरफ जाने में सुगमता हो गई है।

रूट डायवर्ट होने से बदायूं की तरफ से आने वाले वाहन तो लाल फाटक होते हुए निकलेंगे, लेकिन सुभाषनगर और करगैना के लोगों को सुभाषनगर की रेलवे पुलिया से आवागमन में मुश्किलें झेलनी पड़ेंगी। दूसरा विकल्प रामगंगा होकर लाल फाटक पुल से होकर शहर में आवागमन कर सकेंगे, जिसमें करीब दस किमी अतिरिक्त दूरी तय करनी पड़ेगी।

  


चौपुला फ्लाइओवर की मरम्मत कराने के लिए बजट मिल गया है। कार्य आरंभ कराने की प्रक्रिया चल रही है। टेंडर निकाला जा चुका है। ठेका आवंटित हो जाने पर बरेली जिला प्रशासन से समन्वय बनाकर रूट डायवर्जन कराकर मरम्मत कार्य कराया जाएगा।

- उत्कर्ष शुक्ला, पीडी एनएचएआइ, बदायूं





यह भी पढ़ें- यूपी का नया \“सुपर हाईवे\“: अब 6-लेन पर दौड़ेंगी गाड़ियां, NH-24 का होने जा रहा कायाकल्प!
like (0)
deltin33administrator

Post a reply

loginto write comments

Previous / Next

Previous threads: casino whatsapp group link Next threads: star casino belgium
deltin33

He hasn't introduced himself yet.

1510K

Threads

0

Posts

4610K

Credits

administrator

Credits
462674

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com