अजीत कुमार, फुलकाहा (अररिया)। भारत-नेपाल सीमा से सटे नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र में हाल ही में हवाला के माध्यम से तस्करी के रुपयों का मामला प्रकाश में आया है। इससे सीमावर्ती क्षेत्रों में अवैध कारोबार के एक संगठित नेटवर्क के सक्रिय होने के संकेत मिल रहे हैं। स्थानीय सूत्रों के अनुसार, भारत से नेपाल की ओर रासायनिक खाद की तस्करी बड़े पैमाने पर हो रही है, जबकि नेपाल से गांजा और ब्राउन शुगर जैसे मादक पदार्थ भारतीय क्षेत्र में लाए जा रहे हैं। इस अवैध लेन-देन में नकद ले जाने के बजाय हवाला का सहारा लिया जा रहा है।
इसी संदर्भ में, 13 जनवरी को बसमतिया थाना क्षेत्र में एसएसबी जवानों ने नेपाल से भारतीय क्षेत्र में प्रवेश कर रहे दो लोगों को पकड़ा, जिनके पास से एक लाख 22 हजार नेपाली मुद्रा और एक बाइक बरामद की गई। गिरफ्तार नेपाली नागरिकों में कोसी गांव पालिका वार्ड संख्या दो के हरिचरण यादव और रूपेश कुमार यादव शामिल हैं। पूछताछ में दोनों ने स्वीकार किया कि यह राशि भारतीय क्षेत्र में बेला के एक कारोबारी को देने के लिए लाई जा रही थी, जिससे हवाला नेटवर्क की भूमिका उजागर हुई।
अधिकारियों का कहना है कि इससे पहले भी ऐसे मामले सामने आए हैं, लेकिन नेटवर्क पूरी तरह ध्वस्त नहीं हो सका है। सीमा क्षेत्र में रासायनिक खाद के अलावा भारत से चीनी, दाल, सरसों तेल, कपड़ा, इलेक्ट्रानिक सामान, आलू और हरी सब्जियों की भी तस्करी हो रही है। स्थानीय लोगों का मानना है कि तस्करी और हवाला का यह गठजोड़ सीमावर्ती गांवों की शांति के लिए गंभीर खतरा बनता जा रहा है।
प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार, एसएसबी, पुलिस और अन्य एजेंसियों द्वारा निगरानी बढ़ाई जा रही है। लोगों की मांग है कि केवल छोटे तस्करों की गिरफ्तारी नहीं, बल्कि इस पूरे हवाला नेटवर्क और इसके सरगनाओं तक पहुंचकर ठोस कार्रवाई की जाए। एसएसबी 56वीं बटालियन के कमांडेंट शाश्वत कुमार ने बताया कि 13 जनवरी को बरामद की गई राशि के संबंध में गुप्त रूप से जानकारी जुटाई जा रही है। सीमा पर अवैध धंधों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है।
तीन लाख नेपाली रुपये के साथ एक नेपाली व्यक्ति गिरफ्तार
भारत-नेपाल सीमा पर तैनात सशस्त्र सीमा बल की 56वीं वाहिनी ने सीमा पर तस्करी के खिलाफ एक महत्वपूर्ण कार्रवाई करते हुए नेपाली मुद्रा की तस्करी का पर्दाफाश किया है। एसएसबी ने भारतीय क्षेत्र में बाइक सहित तीन लाख नेपाली रुपये के साथ एक नेपाली व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई जोगबनी स्थित भारत-नेपाल सीमा के बीसीपी गेट के पास की गई, जहां एससीबी 56वीं वाहिनी के “आई” समवाय जोगबनी की टीम ने सीमा स्तंभ संख्या 180 (पीपी–68) के निकट, भारत की सीमा में लगभग पांच मीटर अंदर यह कार्रवाई की।
जवानों ने तीन लाख नेपाली रुपये और बाइक जब्त की। यह कार्रवाई एसएसबी की बीआईटी ड्यूटी पार्टी ने जांच के दौरान की। गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान सुरेश खवाश (49), पिता बल बहादुर खवाश, निवासी विराटनगर-19, जिला मोरंग (नेपाल) के रूप में की गई है। एसएसबी ने आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद जब्त मुद्रा, बाइक और आरोपित को आगे की कार्रवाई के लिए कस्टम कार्यालय फारबिसगंज को सुपुर्द कर दिया है। एसएसबी की सख्ती से सीमा क्षेत्र में तस्करों में हड़कंप मच गया है और सुरक्षा एजेंसियों ने आगे भी कड़ी निगरानी जारी रखने की बात कही है। |
|