search

नौतनवा में शराब लदी पिकअप से पुलिस टीम को कुचलने की कोशिश, सिपाही घायल, भागने के चक्कर में पिकअप पलटी

deltin33 Yesterday 21:26 views 880
  



जागरण संवाददाता (नौतनवा) महराजगंज। वाहन जांच के दौरान शराब से भरी पिकअप के चालक ने पुलिस टीम को कुचलने की कोशिश की। इस दौरान एक पुलिस कर्मी पिकअप की चपटे में आकर घायल हो गया। तेज रफ्तार पिकअप कुछ दूर जाने के बाद पलट गई। पिकअप में 210 लीटर अंग्रेजी शराब रखी हुई थी।

शराब को भारत से नेपाल ले जाया जा रहा है। नेपाल में इन दिनों कीमतों में वृद्धि के चलते बड़े पैमाने पर शराब की तस्करी हो रही है। पुलिस शुक्रवार को आरोपित चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गई है।

पुलिस कर रही थी वाहनों की जांच

गुरुवार की शाम नौतनवा पुलिस सुंडी तिराहे पर संदिग्ध वाहनों की जांच कर रही थी। इसी दौरान एक पिकअप को रोकने का इशारा किया गया, लेकिन चालक ने वाहन रोकने के बजाय पुलिस टीम को टक्कर मारते हुए भागने की कोशिश की। इस दौरान कांस्टेबल हिमांशु सिंह वाहन की चपेट में आकर घायल हो गए। तेज रफ्तार पिकअप गोरखपुर–सोनौली राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक मैरिज हाल के सामने पलट गई।

चालक मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया। इसके बाद पुलिस ने बुलडोजर की मदद से पलटी हुई पिकअप को थाने पहुंचाया। तलाशी के दौरान वाहन से 280 प्लास्टिक बोतलों में भरी कुल 210 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की गई। पुलिस ने पिकअप को कब्जे में लेकर आवश्यक विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।

पुलिस ने इस मामले में अवैध शराब की तस्करी, पुलिसकर्मियों की ड्यूटी में बाधा, जान से मारने के प्रयास और आबकारी कानून के उल्लंघन जैसे गंभीर आरोपों में मुकदमा दर्ज किया है। थानाध्यक्ष पुरुषोत्तम राव ने बताया कि आरोपित की तलाश के लिए दबिश दी जा रही है। शीघ्र ही उसे गिरफ्तार कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
like (0)
deltin33administrator

Post a reply

loginto write comments
deltin33

He hasn't introduced himself yet.

1510K

Threads

0

Posts

4610K

Credits

administrator

Credits
462847

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com