search

दरभंगा में अनोखा मामला, बच्चे बोले–सर कहां हैं? जवाब मिला, बीडीओ आफिस में

cy520520 Yesterday 21:57 views 965
  

दरभंगा का शिक्षा भवन। जागरण  



संवाद सहयोगी, दरभंगा । नीतीश सरकार स्कूलों में शिक्षकों की कमी दूर कर शिक्षक छात्र अनुपात मानक पर लाने के लिए धड़ाधड़ नियुक्तियां कर रही है। किसी बच्चे की कक्षा बाधित नहीं हो इसके लिए अब टीआरई- 4 के तहत जिले में एक हजार से अधिक शिक्षकों की रिक्तियां विभाग को भेजी गई है।

शिक्षक विद्यालय में ही रहे , कहीं और नहीं जाए , बच्चों को पढ़ाने के अलावा कोई दूसरा काम नहीं करें, इसके लिए उन्हें मध्याह्न भोजन की जिम्मेवारी से मुक्त कर निजी एजेंसियों को यह काम दे दिया गया है। केवल लोक सभा, विधान सभा चुनाव के अलावा आपदा तथा जनगणना को छोड़ कर किसी भी अन्य कार्य में शिक्षकों को लगाने का कडा प्राविधान किया गया है।

विद्यालयों में शिक्षकों की उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए आगमन और प्रस्थान के समय आने लाइन हाजिरी दर्ज कराई जाती है। लेकिन स्थानीय स्तर के हाकिम ही जब सरकार के बच्चों के हित में निर्धारित प्राविधान का उल्लघंन करें , शिक्षा विभाग के अधिकारी मूकदर्शक बने रहे तो शिक्षा के मंदिर की आस्था से कोई भी खिलवाड़ कर सकता है।

लोक सभा चुनाव कब के सम्पन्न हो गए, विधान सभा चुनाव हुए भी महीनों बीत गए । लेकिन अली नगर में विगत पांच जनवरी से निर्वाचन कार्यालय बीडीओ ने खोला है। इसके संचालन के लिए उनको संपूर्ण प्रखंड कार्यालय में कोई कर्मचारी नहीं मिला , तो शिक्षकों को ही प्रतिनियुक्त कर दिया।वह भी अनिश्चितकाल के लिए।

जबकि शिक्षकों के अवकाश के लिए भी सरकार का निर्देश है कि एक ही दिन शिक्षकों की कुल संख्या के दस प्रतिशत शिक्षक ही अकास्मिक अवकाश पर जा सकते हैं, जिससे कि बच्चों की पढ़ाई बाधित नहीं हो। लेकिन अलीनगर मेंतो एक स्कूल से दो दो शिक्षक प्रखंड कार्यालय में गैर शैक्षणिक कार्य में प्रतिनियोजित कर दिए गए हैं।

लोगों का यह भी कहना है कि जब कभी कोई चुनाव ही नहीं है तो बीडीओ के अधीन कौन सा चुनाव कार्यालय शिक्षकों को संचालित करने के लिए प्रतिनियुक्त किया गया है। पैक्स चुनाव भी फरवरी में होना है।लेकिन वह इतना व्यापक तो नहीं कि इसमें मनाही के बावजूद शिक्षकों को लगाया जाए।
प्रतिनियोजित शिक्षकों की सूची

मुमताज आलम, मवि धमसाइन, राजेश कुमार , उमवि हनुमान नगर, मनोज कुमार प्रभाकर, जय प्रकाश अनुज दोनों उमवि, पिरहौली , संजय कुमार सिंह उमवि असकौल, बालक, पवन कुमार चौधरी, प्रावि किरतपुर।


आम चुनाव,आपदा और जनगणना को छोड़ शिक्षकों के गैर शैक्षणिक कार्य पर प्रतिबंध है। अलीनगर में शिक्षकों के प्रतिनियोजित की जानकारी नहीं है। इसका पता करने के बाद ही कोई कार्रवाई होगी।
विद्यानंद ठाकुर , डीईओ, दरभंगा।
like (0)
cy520520Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
cy520520

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1410K

Credits

Forum Veteran

Credits
148890

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com