Chikheang • The day before yesterday 21:57 • views 923
हिंडन एयरपोर्ट।
जागरण संवाददाता, साहिबाबाद। हिंडन एयरपोर्ट से सफर करने वाले यात्री अब एयरबेस व रनवे का फोटो मोबाइल फोन में कैद नहीं कर सकेंगे। यदि कोई ऐसा करता है तो संबंधित एयरलाइंस कंपनी की जवाबदेही तय की जाएगी।
सुरक्षा कारणों से यह फैसला लिया गया है। पिछले दिनों लोगों ने एयरबेस व रनवे की फोटो लेकर इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित की थी। इस पर एयरफोर्स के अधिकारियों ने आपत्ति जताई है। इसके बाद इस संबंध में फैसला लिया गया है।
एयरपोर्ट की सुरक्षा प्रभारी एसीपी श्वेता कुमारी ने बताया कि एयरपोर्ट के एयरफोर्स स्टेशन से जुड़ा होने के कारण सुरक्षा की दृष्टि से ये फैसला लिया गया है। इस संबंध में संबंधित एयरलाइंस कंपनियों को बता दिया गया है कि फ्लाइट में बैठने के बाद कोई भी यात्री जहाज की खिड़की से फोटो नहीं लेगा।
यदि कोई खिड़की के बाहर की फोटो व वीडियो बनाता है तो इसके लिए एयरलाइंस कंपनी की जवाबदेही तय की जाएगी। यदि कोई व्यक्ति फोटो व वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित करता है तो उस व्यक्ति से भी संपर्क कर इस संबंध में बात की जाएगी।
यह भी पढ़ें- दिल्ली में शीतलहर से फिलहाल राहत, 4 दिन के लिए फिर बर्फीले स्तर तक गिरेगा तापमान; स्काइमेट वेदर का अलर्ट |
|