जागरण संवाददाता, कानपुर। कल्याणपुर में ठेके के बाहर शराब पी रहे लोगों को देखकर डीसीपी पश्चिम एसएम कासिम आबिदी का का पारा चढ़ गया। उन्होंने अधिकारी व थानेदार को फटाकर लगाते हुए ठेके की अनियमितता की रिपोर्ट बना आबकारी विभाग को भेजने के निर्देश दिए।
डीसीपी पश्चिम एसएम कासिम आबिदी ने शुक्रवार रात एडीसीपी पश्चिम कपिलदेव सिंह व एसीपी कल्याणपुर आशुतोष कुमार के साथ क्षेत्र का निरीक्षण करने पहुंचे। पनकी रोड चुंगी चौराहे पर स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान के बाहर लोग शराब पीते मिले, जबकि उनके वाहन सड़क पर खड़े थे।
ये देखकर वह भड़क उठे। उन्होंने पनकी रोड चौकी प्रभारी को फटकारा। शराबियों के कई वाहनों का चालान कराया।इसके बाद वह पैदल ही बारासिरोही पर स्थित शराब ठेके पर पहुंचे।
हालांकि उनके पहुंचने से पहले ही चौकी प्रभारी मौके पर पहुंच गए।निरीक्षण के दौरान शराब ठेके के बाहर लोग जाम छलकाते मिले और अंदर अवैध रूप से कैंटीन संचालित मिली, जिससे गुस्साए डीसीपी ने अधीनस्थों को 24 घंटे के भीतर शराब ठेके की अराजकता की रिपोर्ट तैयार कर आबकारी विभाग को भेजने के निर्देश जारी दिए।
इस दौरान उन्होंने कहा कि दोबारा कैंटीन चलती मिली तो संबंधित चौकी प्रभारी के खिलाफ कार्रवाई होगी। डीसीपी पश्चिम एस एम कासिम आबिदी ने बताया कि शराब की दुकान में अवैध कैंटीन और अराजकता की रिपोर्ट बनाकर आबकारी विभाग को भेजने और सड़कों पर शराब पीने वालों पर कार्रवाई की निर्देश दिए गए हैं। |
|