LHC0088 • Yesterday 23:26 • views 641
घटना स्थल पर जांच करती पुलिस। जागरण
संवाद सहयोगी, मोरवा (समस्तीपुर)। प्रखंड क्षेत्र के हलई थाना अंतर्गत लरुआ पंचायत के दादनपुर गांव में ससुराल आए एक युवक की पीट-पीटकर हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। घटना गुरुवार रात की बताई जा रही है। मृतक की पहचान बेगूसराय जिले के शकरपुरा थाना क्षेत्र के वीरपुर गांव निवासी झुमन सहनी के पुत्र राजा सहनी (28) के रूप में हुई।
बताया जाता है कि राजा सहनी अपनी पत्नी को विदा कराने ससुराल आया था। उसकी पत्नी काफी दिनों से मायके में रह रही थी और ससुराल जाने से इंकार कर रही थी। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों के बीच विवाद बढ़ गया, जिसके बाद मारपीट की घटना होने की चर्चा है।
हलई थानाध्यक्ष शैलेश कुमार के अनुसार पुलिस को सूचना मिली कि नून नदी के किनारे बांध से सटे लरुआ चोर के खेत में एक युवक का शव पड़ा हुआ है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और खून से लथपथ शव बरामद किया। शव मिलने की खबर से इलाके में सनसनी फैल गई।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल भेज दिया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि प्रारंभिक जांच में गला दबाकर एवं मारपीट कर युवक की हत्या किए जाने की बात सामने आई है। हत्या के बाद शव को खेत में फेंक दिया गया था।
मामले की गंभीरता को देखते हुए फॉरेंसिक टीम से भी जांच कराई जा रही है। शव की पहचान होने के बाद मृतक के स्वजनों को सूचना दी गई। हालांकि, मृतक के ससुराल पक्ष ने हत्या के आरोपों से इंकार किया है।
पुलिस का कहना है कि स्वजनों के आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस सभी बिंदुओं पर गहन जांच में जुटी है और जल्द ही पूरे मामले का खुलासा करने का दावा कर रही है। |
|