घने कोहरे के बीच लाइट जलाकर गुजरते वाहन
जागरण संवाददाता, मुरादाबाद। जिले में घने कोहरे के बीच कड़ाके की सर्दी का सितम जारी है। इस सीजन में अब तक का सबसे घना कोहरा शुक्रवार को शहर में छा गया। हालात ऐसे रहे कि शाम छह बजे के बाद ही दृश्यता बेहद कम हो गई और मार्गों पर कुछ मीटर की दूरी पर भी वाहन दिखाई देने मुश्किल हो गए।
सुबह भी कोहरा छाया रहा। घने कोहरे, गलन और ठिठुरन ने आमजन का जनजीवन प्रभावित किया। सड़कों पर वाहन रेंगते नजर आए और लोगों को रोजमर्रा के कामों में दिक्कतों का सामना करना पड़ा। शाम ढलते ही शहर की प्रमुख सड़कों कांठ रोड, दिल्ली रोड, रामपुर रोड और संभल रोड पर घना कोहरा छा गया। दृश्यता कम होने के कारण वाहन चालकों को हेडलाइटें जलाकर गुजरना पड़ा।
कई स्थानों पर कारों और बसों के शीशे कोहरे से धुंधला हो गए, जिन्हें वाइपर से बार-बार साफ करना पड़ा। बाइक सवार लगातार हार्न बजाते हुए और इंडिकेटर जलाकर चलते नजर आए ताकि पीछे से आने वाले वाहनों को संकेत मिल सके। घने कोहरे के चलते दुर्घटना की आशंका बनी रही, इसलिए लोग बेहद सावधानी से वाहन चलाते दिखे। रात में हालात और भी खराब रहे।
बिल्कुल पास से गुजरने वाला वाहन भी अचानक नजर आता, जिससे कामकाजी लोगों को घर लौटने में काफी परेशानी हुई। कोहरे की मार इतनी अधिक रही कि घरों की लाबी तक में धुंध घुस गई। सर्द हवा और नमी के कारण गलन बढ़ गई, जिससे लोग ठिठुरते रहे। वहीं देर शाम घने कोहरे के बीच कांठ रोड पर डीसीएम से बाइक सवार टकरा गए। गनीमत रही कि कोई घायल नहीं हुई।
22 को बूंदाबांदी के आसार
मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, पिछले करीब 25 दिनों से लोग सर्दी, गलन और कोहरे से परेशान हैं। शुक्रवार को न्यूनतम तापमान छह डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। दिन में धूप जरूर निकली, लेकिन उसमें तेजी नहीं थी। धूप में बैठने के बाद भी ठंड से राहत नहीं मिली। विशेषज्ञों का कहना है कि 22 जनवरी को बूंदाबांदी के आसार हैं। इसके बाद ही मौसम में कुछ सुधार आने की उम्मीद जताई जा रही है।
कोहरे के बीच ट्रेनें भी घंटों लेट
घने कोहरे का असर रेल यातायात पर भी साफ दिखाई दिया। मुरादाबाद जंक्शन पर कई ट्रेनें अपने निर्धारित समय से घंटों देरी से पहुंचीं। अमृतसर–गरीबरथ एक्सप्रेस करीब 10 घंटे 31 मिनट की देरी से पहुंची। इस ट्रेन का आगमन समय सुबह 11:02 बजे था, लेकिन यह रात करीब 9:30 बजे स्टेशन पहुंच सकी। जयनगर–अमृतसर स्पेशल भी लगभग पांच घंटे की देरी से पहुंची।
इसका निर्धारित समय सुबह 9:10 बजे था, जबकि यह दोपहर 2:14 बजे पहुंची। इसके अलावा जम्मूतवी अमरनाथ एक्सप्रेस करीब दो घंटे, अमृतसर–छपरा साप्ताहिक एक्सप्रेस एक घंटे और कारबेट पार्क लिंक एक्सप्रेस ढाई घंटे की देरी से मुरादाबाद जंक्शन पहुंची। यात्रियों को प्लेटफार्म पर लंबा इंतजार करना पड़ा और ठंड के बीच काफी असुविधा झेलनी पड़ी।
यह भी पढ़ें- पति को छुड़ाने की चाहत में लुटी अस्मत: पंजाब से यूपी तक तीन दरिंदों ने किया खेल, अब पहुंची पुलिस |
|