LHC0088 • 1 hour(s) ago • views 171
सेक्टर-15 स्थित बिहारी मार्केट में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन का चला बुलडोजर।
जागरण संवाददाता, सोनीपत। सेक्टर-15 स्थित बिहारी मार्केट में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (एचएसवीपी) ने सख्त कार्रवाई करते हुए बुलडोजर चलाया। हाउसिंग बोर्ड के मकानों के आगे बनाए गए अवैध रैंप और शेड को तोड़कर हटाया गया। लंबे समय से हो रहे अतिक्रमण के कारण इस क्षेत्र में वाहनों की आवाजाही में भारी परेशानी हो रही थी, जिसे लेकर स्थानीय लोगों द्वारा लगातार शिकायतें की जा रही थीं।
प्राधिकरण की टीम पुलिस बल के साथ सुबह सेक्टर-15 स्थित बिहारी मार्केट पहुंची। कार्रवाई ड्यूटी मजिस्ट्रेट एवं नगर निगम के एसडीओ देवेंद्र खासा तथा पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में शांतिपूर्वक संपन्न कराई गई।
अधिकारियों ने बताया कि हाउसिंग बोर्ड के मकानों के सामने कुछ लोगों ने पक्के व अस्थायी रैंप और शेड बनाकर सरकारी भूमि पर कब्जा कर रखा था। इससे न केवल सड़क संकरी हो गई थी, बल्कि बाजार क्षेत्र में अक्सर जाम की स्थिति बनी रहती थी। खासतौर पर दोपहिया और चारपहिया वाहनों को निकलने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था।
प्राधिकरण अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि अवैध कब्जा करने वाले 15 लोगों को पहले ही नोटिस जारी किए जा चुके थे। नोटिस की अवधि समाप्त होने के बाद भी अतिक्रमण नहीं हटाने पर मजबूरन कार्रवाई करनी पड़ी। कार्रवाई के दौरान अवैध ढांचों को पूरी तरह से हटाकर सड़क को अतिक्रमण मुक्त किया गया।
ट्रैफिक पुलिस ने सड़कों से हटाया अतिक्रमण
यातायात में बाधा बने रहे अतिक्रमण पर ट्रैफिक पुलिस ने एक बार फिर कार्रवाई की है। चार दिन के अंदर ट्रैफिक पुलिस की यह दूसरी कार्रवाई है। ट्रैफिक पुलिस ने नगर निगम की टीम के साथ मिलकर बस स्टैंड, मामा-भांजा चौक, गंदा नाला, दिल्ली रोड से अतिक्रमण हटाया। शहर के कई मार्गों पर लोगों ने अवैध तरीके से रेहड़ी खड़ी कर, दुकानों के बाहर सामान रख, कई जगह झोपड़ी और अस्थाई ढांचे बनाकर व अवैध तरीके से पार्किंग तक सड़क किनारे बना ली गई।
अतिक्रमण हटाने के लिए ट्रैफिक पुलिस की टीम प्रभारी देशराज के नेतृत्व में सड़कों पर उतरी। टीम ने कई जगह सामान को हटवाया। रांग साइड से आ रहे वाहन चालकों के चालान कर ट्रैफिक नियमों का पाठ पढ़ाया। दुकानदारों को हिदायत दी गई कि यदि दोबारा अतिक्रमण किया गया तो कानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़ सकता है।
दुकानदारों से अपील है न तो खुद अतिक्रमण करें और न ही दुकानों के आगे अतिक्रमण करवाएं। यह अभियान निरंतर जारी रहेगा। यदि कोई ऐसा करता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। - देशराज, प्रभारी, शहर ट्रैफिक
सरकारी भूमि पर किसी भी प्रकार का अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कब्जाधारियों को चेतावनी दी गई है कि यदि दोबारा अवैध कब्जा किया गया तो और भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी। - अमित वशिष्ठ, एसडीओ, एचएसवीपी |
|