एसडीएम के सरकारी आवास में कोई बांध गया जर्मन शेफर्ड नस्ल का कुत्ता
जागरण संवाददाता, बिजनौर : कोई व्यक्ति पालतू कुत्ते को एसडीएम सदर के सरकारी आवास में बांध गया। सुबह एसडीएम के घर पर तैनात गार्ड ने वहां जर्मन शेफर्ड नस्ल का कुत्ता बंधा देख उन्हें सूचना दी। एसडीएम ने आसपास तलाश कराई तो कोई नहीं था। उन्होंने कुत्ते को वहां बांधने वाले की तलाश के लिए सीसीटीवी कैमरे खंगलवाने शुरू कराए। साथ ही वाट्सएप ग्रुप पर भी कुत्ते के फोटो शेयर किए। कुत्ते को पीने के लिए दूध भी दिया है। दोपहर को कुत्ते का मलिक पहुंचा। जांच के बाद उसे कुत्ता सौंप दिया गया।
एसडीएम रितु चौधरी का आवास मंडावर रोड पर एसपी आवास के बराबर में है। एसडीएम के घर पर तैनात गार्ड ने शुक्रवार सुबह घर के गेट पर जर्मन शेफर्ड कुत्ते को बंधा देखा। एसडीएम और उनके पति जिला लेखा परीक्षा अधिकारी शुभम सिंह घर के बाहर आए तो वहां कुत्ता बंधा था। एसडीएम ने गार्ड से बाहर दिखवाया, लेकिन कोई नहीं था। उन्होंने गार्ड से कुत्ते के आगे दूध रखने को कहा। साथ ही उसे घर के अंदर बंधवाया। उसे गर्म कपडे से ढका। कुत्ते की तलाश के लिए उन्होंने आवास और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालने के निर्देश दिए। साथ ही इंटरनेट मीडिया पर कुत्ते के फोटो भी प्रसारित कराए। नुमाइश मैदान के पास रहने वाले अशोक गुप्ता दोपहर में कुत्ते को तलाशते हुए एसडीएम के आवास पर पहुंचे। यहां उन्होंने कुत्ते को अपना बताते हुए उसका नाम शिंबा बताया। नाम पुकारते ही कुत्ता मालिक के पास आ गया। बाद में शिंबा को आकाश को सौंप दिया। अशोक ने बताया कि वह सुबह अपने पालतू कुत्ते को घुमाने के लिए नुमाइश मैदान ले गए थे। जहां आपस में लड़ रहे आवारा कुत्तों को देखकर शिंबा भाग गया था। बाद में उन्होंने अपने कुत्ते का फोटो और पता कई ग्रुपों पर शेयर किया। इसके बाद उनका कुत्ता उन्हें मिल गया। |
|