राज्य ब्यूरो, लखनऊ। उत्तर प्रदेश दिवस-2026 के मौके और नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जन्मदिवस 23 जनवरी को नागरिक सुरक्षा विभाग शाम को छह बजे ब्लैक आउट माक ड्रिल का आयोजन करेगा।
इसमें जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए), राज्य आपदा मोचक बल (एसडीआरएफ), अग्निशमन, पुलिस, स्वास्थ्य व अन्य विभागों को भी शामिल किया जाएगा।
प्रमुख सचिव संयुक्ता समद्दर ने निदेशक नागरिक सुरक्षा और जिलाधिकारियों को माक ड्रिल की तैयारियों के लिए निर्देश जारी कर दिए हैं।प्रमुख सचिव ने माक ड्रिल के लिए उपयुक्त स्थान/शेल्टर ढूंढ़ने, स्वयं सेवकों, आपदा मित्रों का चयन करने और निर्धारित समय पर माक ड्रिल शुरू करने के निर्देश दिए हैं।
माक ड्रिल में शाम को छह बजे हवाई हमले की चेतावनी के लिए दो मिनट तक तेज व धीमी आवाज में सायरन बजाया जाएगा। इस दौरान सभी निर्धारित क्षेत्रों में बिजली बंद करके नागरिकों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया जाएगा।
इसके बाद हवाई हमले का खतरा समाप्त होने की चेतावनी देने के लिए दो मिनट तक तेज आवाज में सायरन बजेगा। हमला खत्म होने के बाद नागरिक सुरक्षा के स्वयं सेवकों की भूमिका शुरू होगी। वह छोटी आग को बुझाने के लिए फायर एक्सटिंगुशर का इस्तेमाल करें। बड़ी आग बुझाने के लिए अग्निशमन विभाग फायर टेंडर वाहनों का इस्तेमाल करेगा।
हमले में घायल लोगों को नागरिक सुरक्षा के स्वयं सेवक प्राथमिक चिकित्सा देंगे। ध्वस्त/क्षतिग्रस्त भवनों में फंसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला जाएगा। घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल को पहुंचाने के बाद माक ड्रिल खत्म की जाएगी।
प्रमुख सचिव ने पुलिस महानिदेशक, अपर मुख्य सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य, उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन के प्रबंध निदेशक, राहत आयुक्त को भी माक ड्रिल की तैयारियों के लिए अनुरोध किया है। |