देश के 234 शहरों में शुक्रवार को गाजियाबाद देश में सबसे प्रदूषित रहा।
जागरण संवाददाता, साहिबाबाद। देश के 234 शहरों में शुक्रवार को गाजियाबाद देश में सबसे प्रदूषित रहा। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार एक्यूआइ बेहद खराब श्रेणी में 376 दर्ज किया गया।
वसुंधरा क्षेत्र जिले में सबसे प्रदूषित रहा। यहां का एक्यूआइ 421 दर्ज किया गया। तमाम योजनाओं के दावों के बाद भी प्रदूषण के बढ़ते स्तर पर रोक नहीं लग पा रही है। आए दिन गाजियाबाद देश में सबसे प्रदूषित रहता है।
वहीं, कोहरे के चलते हिंडन एयरपोर्ट से अलग-अलग शहरों के लिए उड़ानें शुक्रवार को प्रभावित रहीं। तीन शहरों के लिए देरी से उड़ानों को रवाना किया गया।
कोहरे ने रोकी हवाई उड़ानों की रफ्तार
एयरपोर्ट प्राधिकरण के निदेशक डॉ. चिलका महेश ने बताया कि सुबह के समय कोहरे के चलते दृश्यता कम होने पर अमदाबाद, मुंबई और कोलकाता के लिए देरी से फ्लाइट रवाना की गईं। अहमदाबाद की उड़ान डेढ़ घंटा और मुंबई और कोलकाता की उड़ानें एक-एक घंटा देरी से रवाना हुईं।
गाजियाबाद जिले में AQI स्थिति (Severe श्रेणी)
स्थान AQI मान श्रेणी
गाजियाबाद
376
Severe
इंदिरापुरम
335
Severe
लोनी
403
Severe
संजय नगर
346
Severe
वसुंधरा
421
Severe
यह भी पढ़ें- गाजियाबाद में पत्नी की आत्महत्या मामले में पति बरी, सबूतों के अभाव में कोर्ट का फैसला |
|