दमकल विभाग ने 13 संस्थानों को नोटिस जारी किए।
जागरण संवाददाता, साहिबाबाद। गाजियाबाद में अग्निशमन व्यवस्था दुरुस्त नहीं होने पर दमकल विभाग ने 13 संस्थानों को नोटिस जारी किए हैं। दमकल विभाग की टीम ने सात दिन के भीतर विशेष अभियान चलाकर 36 संस्थानों में निरीक्षण किया। इस अभियान में दमकल विभाग ने ऐसे होटल, बारात घरों व अन्य संस्थानों को चेक किया जहां लोगों की भीड़ अधिक रहती है।
इन सभी स्थानों पर दमकल विभाग की टीम को निरीक्षण के दौरान दमकल उपकरण खराब मिले थे तो, स्टाफ अप्रशिक्षित था और आपातकालीन हालात में बचने के लिए भी जरूरी व्यवस्थाएं नहीं थीं। इससे पूर्व भी दमकल विभाग 42 संस्थानों को नोटिस जारी कर चुका है।
मुख्य अग्निशमन अधिकारी राहुल पाल ने बताया कि जिले के माल, होटल, रेस्टोरेंट, बारात घर, समेत अन्य ऐसे स्थान जहां लोगों की भीड़भाड़ अधिक होती है और या उनकी आवाजाही अधिक रहती है की जांच शासन के आदेश पर चल रही है। इन स्थानों पर विशेषकर दमकल विभाग द्वारा विशेष अभियान चलाकर जांच कराई जा रही है कि आग लगने की घटना में वहां राहत के क्या उपाय हैं और लोगों को सुरक्षित निकालने के लिए क्या व्यवस्था है।
दमकल विभाग ने आठ संस्थानों को नोटिस जारी
शुक्रवार को दमकल विभाग ने आठ संस्थानों को नोटिस जारी किए गए हैं। इन संस्थानों में पांडव नगर स्थित किमाया बैंक्वट हाल, गाेविंदपुरम स्थित प्रीतम फार्म, पांडव नगर स्थित मार्शल महल, लोनी पुस्ता रिवेयरा बैंक्वट हाल, बंथला लोनी का लेखराज फार्म हाउस, लोनी पुस्ता का बंधन बैक्वट, लोनी इंदिरापुरी का श्रीराम पैलेस, खोड़ा का दर्शन होटल, एलएक्स टाउन, बाबा बैंक्वट हाल, भौपुरा का इंविटेशन पैलेस व ग्रांड आशीर्वाद होटल एंड बैंक्वट शामिल है।
सीएफओ ने बताया कि दमकल विभाग ने आठ जनवरी से 14 जनवरी तक जिले में माल, होटल, बैंक्वट हाल और मैरिज होम में अग्निशमन व्यवस्थाओं की जांच की। कुल 36 स्थानों पर जांच की गई, जिनमें से 13 स्थानों पर व्यवस्था में कमियां पाई गईं।
इसके चलते उन्हें नोटिस जारी किए गए हैं। इसके साथ ही सभी स्थानों पर कार्यरत कर्मचारियों को अग्निशमन उपकरण चलाने और आग लगने पर क्या करना चाहिए, इसका भी प्रशिक्षण दिया गया।
यह भी पढ़ें- गाजियाबाद में पत्नी की आत्महत्या मामले में पति बरी, सबूतों के अभाव में कोर्ट का फैसला |
|