तस्वीर का इस्तेमाल प्रतीकात्मक प्रस्तुतीकरण के लिए किया गया है। जागरण
संवाद सूत्र, उरुवा बाजार। एक गांव की रहने वाली युवती को शादी का झांसा देकर युवक ने संबंध बनाए। एक जनवरी को नए वर्ष की शुभकामना दी, फिर उसे सिकरीगंज कस्बे में बुलाया। एक कमरे पर ले जाकर उसके मांग में सिंदूर भरा, संबंध बनाए। इसके बाद स्वजन का हवाला देते हुए शादी करने से इनकार कर दिया।
पीड़िता उरुवा थाना क्षेत्र की रहने वाली है। शुक्रवार को खजनी थाने में भाई के साथ पहुंचकर युवती ने युवक और उसके स्वजन विरुद्ध तहरीर देते हुए आरोप लगाए। पुलिस ने घटना स्थल सिकरीगंज का बताकर उसे वहां के थाने में तहरीर देने की बात कही।
युवती ने बताया कि तीन वर्ष पहले खजनी क्षेत्र में बुआ के गांव आई थी। इस दौरान उस गांव के एक युवक से उसका परिचय हुआ। बातचीत के दौरान दोनों में दोस्ती हो गई और युवक ने उससे शादी करने की बात कही। उसकी बातों में आकर उसने भी हामी भर दी।
इसके बाद दोनों में मुलाकात भी होने लगी। इस दौरान युवक ने कई बाद शादी की बात करते हुए उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। जब कभी वह शादी की बात करती वह स्वजन से पूछने की बात कहते हुए टाल देता।
यह भी पढ़ें- झूठ को सच बनाने के लिए अपनी भैंस को किया अधमरा, थाने पहुंचे युवक ने कहा- वसूली के लिए रची साजिश
युवती ने बताया कि एक जनवरी को युवक ने शुभकामना देने के लिए उसे सिकरीगंज कस्बे में बुलाया। इसके बाद वह एक कमरे में ले गया और उसकी मांग में सिंदूर लगाकर संबंध बनाए। जब उसने सामाजिक रूप से शादी करने की बात कही तो उसने इंकार कर दिया और बात भी करना बंद कर दिया।
अब उसका फोन भी नहीं उठाता है। थाना प्रभारी जयंत सिंह ने बताया कि मामले की गंभीरता को लेते हुए युवती को हाल में हुई घटना के आधार पर सिकरीगंज थाने में तहरीर देने की सलाह दी गई है।
वहीं सीओ खजनी कमलेश सिंह ने बताया कि पीड़िता यदि युवक के गांव वाले थाने में तहरीर देकर केस दर्ज कराना चाहती है तो कार्रवाई हो सकती है। पूरे प्रकरण की जानकारी नहीं है। पता कर विधिक कार्रवाई की जाएगी। |
|