जिटौली स्थित सीएनजी पंप के पीछे नाले में पलटी कार। जागरण
जागरण संवाददाता, मेरठ। मोदीपुरम की हरिश्याम वाटिका से मौसेरी बहन की रिंग सेरेमनी से वापस घर जा रहे युवक की गाड़ी कोहरे के चलते जिटौली गांव के पास नाले में गिर गई। हादसे में युवक के डेढ़ साल के बच्चे की मौत हो गई और छह लोग चोटिल हो गए।
बच्चा कार की खिड़की से निकलकर पानी में बहकर 10 मीटर दूर चला गया था। पल्लवपुरम थाना पुलिस मौके पर पहुंची और क्रेन मंगाकर कार को बाहर निकलवाया।
रिश्तेदार की बेटी की रिंग सेरेमनी से घर जा रहा था परिवार, छह चोटिल
पल्लवपुरम थाना क्षेत्र के एकता नगर स्थित हरिश्याम वाटिका निवासी अशोक चौधरी की बेटी काजल की शुक्रवार रात में रिंग सेरेमनी थी। अशोक चौधरी ने बताया कि बेटी की रिंग सेरेमनी में दौराला निवासी उनकी साली आरती और उनका बेटा संयम व पुत्रवधू शालीनि और उनका डेढ़ वर्ष का बेटा गना भी आया था। वहीं, दौराला निवासी उनकी बहन सुशीला और भांजा आकाश व विकास भी आए थे।
कोहरा अधिक होने के कारण संयम की कार पुलिया से नीचे नाले में गिर गई
कार्यक्रम समाप्त होने के बाद सभी लोग उनके घर हरिश्याम वाटिका में आ गए। रात करीब 10 बजे उक्त सभी लोग कार से अपने घर दौराला जा रहे थे। वह लोग जिटौली सीएनजी पंप के पीछे नाले पर बनी पुलिया से गाड़ी निकाल रहे थे। इसी दौरान सामने से एक अन्य कार आ गई। कोहरा अधिक होने के कारण संयम की कार पुलिया से नीचे नाले में गिर गई। जबकि दूसरी कार नाला पार कर चली गई। संयम ने कार से निकलकर किसी तरह रिश्तेदारों को घटना की जानकारी दी।
कार की खिड़की से निकलकर नाले में बह गया था बच्चा, 10 मीटर दूर मिला
मौके पर पहुंचे रिश्तेदारों ने एक-एक कार परिवार को कार से बाहर निकाला। बच्चा कार में नहीं मिला तो परिवार में चीख-पुकार मच गई। लोगों ने किसी तरह बच्चे को नाले में तलाश किया तो वह घटना स्थल से 10 मीटर दूर मिला। इसके बाद सभी लोग बच्चे को लेकर एसडीएस ग्लोबल अस्पताल पहुंचे, जहां पर डाक्टर ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। हांलाकि हादसे में अन्य सभी लोगों को मामूली चोट आई।
क्रेन को मंगवाकर कार को नाले से बाहर निकलवा दिया है। हादसे में डेढ़ साल के बच्चे की मौत हुई है। अन्य लोगों को मामूली चोट आई है। -
रमेश चंद शर्मा, पल्लवपुरम थाना प्रभारी। |
|