search

क्या आप भी फोन सिरहाने रखकर सोते हैं? डॉक्टर बोले- भविष्य में कैंसर के खतरे को दे रहे हैं न्योता

Chikheang 1 hour(s) ago views 85
  

सावधान! अगर आप भी तकिये के नीचे फोन रखकर सोते हैं, तो हो जाएं सतर्क (Image Source: Freepik)



लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। हम में से बहुत से लोगों की आदत होती है कि वे रात को सोते समय अपना फोन अपने तकिये के पास या बिस्तर पर ही रखकर सोते हैं (Sleeping with Phone Near Pillow), लेकिन क्या आप जानते हैं कि यह एक बहुत ही खतरनाक आदत है?

डॉ. तरंग कृष्णा की मानें, तो यह आदत भविष्य में कैंसर जैसी गंभीर बीमारी का कारण बन सकती है। इसलिए, बेहतर यही है कि आप फोन को अपने बेडरूम में बिल्कुल न ले जाएं।

  

(Image Source: AI-Generated)
WHO ने भी दी है चेतावनी

डॉक्टर का कहना है कि विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने भी इस बारे में चेतावनी दी है। जब फोन से बहुत ज्यादा मात्रा में इलेक्ट्रोमैग्नेटिक रेडिएशन निकलता है, तो इससे कैंसर का खतरा बढ़ जाता है (Mobile Radiation Risks)। इस रेडिएशन के संपर्क में आने से ब्रेन ट्यूमर होने की संभावना भी काफी बढ़ जाती है। इसलिए, फोन को अपने सिर के पास रखकर सोना सेहत के लिए बहुत हानिकारक है।
        View this post on Instagram

A post shared by Dr Tarang krishna (@drtarangkrishna)

नींद की दुश्मन है ब्लू लाइट

फोन से निकलने वाली \“ब्लू लाइट\“ एक और बड़ी समस्या है। यह ब्लू लाइट आपको सोने नहीं देती। यह आपके दिमाग को शांत होने के बजाय \“हाइपरएक्टिव\“ रखती है। जब तक आपका दिमाग शांत नहीं होगा, आपको अच्छी नींद नहीं आएगी और फोन की यह लाइट यही काम करती है।

  

(Image Source: Freepik)
आपका ध्यान खींचने की साजिश

असल में, फोन को बनाया ही इस तरह गया है कि यह आपका ध्यान खींच सके। इंस्टाग्राम और फेसबुक जैसे सभी ऐप्स इसी मकसद से बनाए गए हैं कि वे आपका पूरा ध्यान अपनी तरफ खींच लें। जितना ज्यादा वे आपका ध्यान खींचते हैं, उतना ही आप असल दुनिया से दूर होते जाते हैं।

हम यह महसूस नहीं कर पाते, लेकिन यह फोन हमें धीरे-धीरे कैंसर और बीमारियों की तरफ धकेल रहा है। यह एक \“साइंट एनिमी\“ की तरह है जो आपके ठीक पीछे खड़ा है। आपको पता भी नहीं चलता कि यह दुश्मन कब आप पर वार कर दे। इसलिए, अपनी सुरक्षा के लिए फोन को खुद से दूर रखना ही बेहतर है।

यह भी पढ़ें- क्या रात में सोने से पहले बंद कर देना चाहिए Wi-Fi राउटर? जानें इससे शरीर पर क्या पड़ता है असर

यह भी पढ़ें- खराब नींद दिमाग को कर रही है समय से पहले बूढ़ा, नई रिसर्च में हुआ बड़ा खुलासा
like (0)
ChikheangForum Veteran

Post a reply

loginto write comments
Chikheang

He hasn't introduced himself yet.

510K

Threads

0

Posts

1510K

Credits

Forum Veteran

Credits
153084

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com