RSSB 4th Grade Result 2026: रिजल्ट पीडीएफ फॉर्मेट में जारी।
एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली: राजस्थान चतुर्थ श्रेणी भर्ती परीक्षा में शामिल हुए 21 लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों का इंतजार अब खत्म होता है। दरअसल राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB) की ओर से (Rajasthan 4th Grade Result 2026) पीडीएफ फॉर्मेट में जारी कर दिया गया है। जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए थे। अब वे आरएसएसबी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट देख व डाउनलोड कर सकते हैं। आरएसएसबी की ओर से रिजल्ट के साथ-साथ मेरिट लिस्ट और कटऑफ भी जारी कर दी दई है।
RSSB 4th Grade Result 2026: ऐसे डाउनलोड करें पीडीएफ
आरएसएसबी की ओर से ग्रेड-4 भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। ऐसे में उम्मीदवारों की सहायता के लिए यहां रिजल्ट डाउनलोड करने के आसान स्टेप्स बताए गए हैं, जिसे फॉलो करके उम्मीदवार अपना रिजल्ट देख व डाउनलोड कर सकते हैं।
- राजस्थान चतुर्थ श्रेणी परीक्षा का रिजल्ट देखने एवं डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आरएसएसबी की ऑफिशियल वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in पर जाकर विजिट करें।
- अब वेबसाइट के होमपेज पर Result Section पर क्लिक करें।
- इसके बाद अपने रोल नबंर के अनुसार स्क्रीन पर दिखाई देने वाले पीडीएफ पर क्लिक करें।
- अंत में रिजल्ट देखने के बाद इसका एक प्रिंट आउट भी अवश्य निकाल लें।
इस दिन हुई थी परीक्षा
आरएसएसबी की ओर से परीक्षा राजस्थान ग्रेड-4 परीक्षा 16 से 21 सितंबर के बीच आयोजित कराई गई थी। इस परीक्षा में शामिल होने के लिए लगभग 24.76 लाख अभ्यर्थियों ने पंजीकरण किया था। साथ ही इस परीक्षा में 21.17 लाख अभ्यर्थी शामिल हुए थे। बता दें, इस भर्ती परीक्षा के माध्यम से कुल 53,749 उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा, जिसमें नॉन-टीएसपी क्षेत्र के कुल 48,199 उम्मीदवार और टीएसपी क्षेत्र के कुल 5,550 उम्मीदवार शामिल थे।
रिजल्ट डाउनलोड करने के बाद उसमें अपने रोल नबंर और रैंक की जांच अवश्य कर लें। साथ ही बोर्ड की ओर से कटऑफ लिस्ट कैटेगरी वाइज निर्धारित की गई है। उम्मीदवार अपनी कैटेगरी के अनुसार कटऑफ मार्क्स की जांच कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: CCRAS Answer Key 2025: सीसीआरएएस ग्रुप -ए, बी और सी प्रोविजनल आंसर-की जारी, इस दिन तक ऑब्जेक्शन दर्ज करने का मिलेगा मौका |