search
 Forgot password?
 Register now
search

Amazon Sale: 40 हजार से कम में खरीदना है नया लैपटॉप? यहां देखें टॉप डील्स

Chikheang 7 hour(s) ago views 1034
  

Amazon की ग्रेट रिपब्लिक डे सेल जारी है।  



टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Amazon ग्रेट रिपब्लिक डे सेल 2026 अभी लाइव है और लोग बड़े डिस्काउंट के साथ प्रोडक्ट्स ढूंढ और खरीद सकते हैं। ई-कॉमर्स दिग्गज का ये साल का पहला बड़ा सेल इवेंट है। जो कि भारत के गणतंत्र दिवस समारोह के मौके पर आयोजित किया है। इस बार कंपनी ने प्राइम और नॉन-प्राइम दोनों मेंबर्स के लिए इवेंट एक ही समय पर शुरू किया है। सेल में लोग स्मार्टफोन, टैबलेट, स्पीकर, ईयरफोन, स्मार्ट टीवी और होम अप्लायंसेज जैसे कई कैटेगरी के प्रोडक्ट्स पर डिस्काउंट पा सकते हैं। अगर आप 40,000 रुपये से कम में नया लैपटॉप ढूंढ रहे हैं, तो हम यहां आपको बेस्ट डील्स की लिस्ट यहां बता रहे हैं।
Amazon ग्रेट रिपब्लिक डे सेल 2026: डील्स और ऑफर्स

हर सेल इवेंट की तरह, यूज़र्स Amazon ग्रेट रिपब्लिक डे सेल 2026 के दौरान कई तरह के प्रोडक्ट्स पर प्लेटफॉर्म-बेस्ड डिस्काउंट की उम्मीद कर सकते हैं। लेकिन बस इतना ही नहीं। SBI क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करके ट्रांजैक्शन करने पर नॉन-प्राइम मेंबर को 10 प्रतिशत तक का एक्स्ट्रा डिस्काउंट मिलेगा, और प्राइम सब्सक्राइबर को 12.5 प्रतिशत तक का। इसके अलावा, एक खास लिमिट से ज्यादा की खरीदारी करने पर वन-टाइम डिस्काउंट भी मिल रहा है। गौर करने वाली बात ये है कि क्रेडिट कार्ड-बेस्ड डिस्काउंट का फायदा कुल आठ बार ही उठाया जा सकता है।

  

लैपटॉप की बात करें तो, 40,000 रुपये से कम के सेगमेंट में, बायर्स Intel Core i3 या Ryzen 3 प्रोसेसर, स्टैंडर्ड नॉन-टच LCD स्क्रीन, 16GB तक RAM और 512GB इन-बिल्ट स्टोरेज और एक स्टैंडर्ड कीबोर्ड की उम्मीद कर सकते हैं। ये लैपटॉप स्टूडेंट्स, ऑफिस वर्कर्स और उन लोगों के लिए सबसे अच्छे हैं जिनका काम ब्राउजर पर ज्यादा होता है। HP, Dell, Lenovo, Asus और Acer कुछ ऐसे एक्टिव ब्रांड हैं जो इस सेगमेंट में अच्छे प्रोडक्ट्स देते हैं।
40,000 रुपये से कम के बेस्ट लैपटॉप्स

Lenovo V15 G4 को ग्राहक सेल के दौरान अभी 99,999 रुपये की जगह 38,999 रुपये में खरीद सकते हैं। इसी तरह HP 15 को 52,721 रुपये की जगह 37,990 रुपये में, Acer Aspire Lite को 52,990 रुपये की जगह 35,990 रुपये में, Asus Vivobook Go 14 को 43,990 रुपये की जगह 30,990 रुपये में, Dell 15 को 47,877 रुपये की जगह 39,990 रुपये में और Lenovo IdeaPad Slim 3 को 53,790 रुपये की जगह 38,490 रुपये में खरीदा जा सकता है।

यह भी पढ़ें: कैसे बनाएं बच्चे का Instagram अकाउंट और किन बातों का रखना चाहिए ध्यान?
like (0)
ChikheangForum Veteran

Post a reply

loginto write comments
Chikheang

He hasn't introduced himself yet.

510K

Threads

0

Posts

1510K

Credits

Forum Veteran

Credits
153249

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com