कंपकंपाती रात और घने कोहरे की चादर के बीच राष्ट्रीय एकता चौक से गुजरते राहगीर। लवलीन यादव।
जागरण संवाददाता, मुरादाबाद। शीतलहर का प्रकोप लगातार जारी है। बीती रात से ही घना कोहरा छाया रहा, जो शनिवार की सुबह भी बरकरार रहा। कोहरे के कारण दृश्यता बेहद कम हो गई, जिससे सड़कों पर वाहन चालकों को भारी परेशानी उठानी पड़ी।
वाहन चालक दिन में भी हेडलाइट जलाकर धीमी गति से गुजरते नजर आए। ठंड के साथ गलन और ठिठुरन से जनजीवन प्रभावित रहा। लोग अलाव और गर्म कपड़ों का सहारा लेते दिखे। मौसम विभाग के अनुसार न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
शाम को छा गया था कोहरा
शाम ढलते ही शहर की प्रमुख सड़कों कांठ रोड, दिल्ली रोड, रामपुर रोड और संभल रोड पर घना कोहरा छा गया। दृश्यता कम होने के कारण वाहन चालकों को डीपर जलाकर चलना पड़ा। कई स्थानों पर कारों और बसों के शीशे कोहरे से धुंधला हो गए, जिन्हें वाइपर से बार-बार साफ करना पड़ा। बाइक सवार लगातार हार्न बजाते हुए और इंडिकेटर जलाकर चलते नजर आए ताकि पीछे से आने वाले वाहनों को संकेत मिल सके। कोहरे की मार इतनी अधिक रही कि घरों की लाबी तक में धुंध घुस गई। सर्द हवा और नमी के कारण गलन बढ़ गई, जिससे लोग ठिठुरते रहे।
19 व 20 को बूंदाबांदी की संभावना
मौसम विशेषज्ञों के अनुसार पिछले करीब 25 दिनों से लोग सर्दी, गलन और कोहरे से परेशान हैं। शुक्रवार को न्यूनतम तापमान छह डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। दिन में धूप जरूर निकली, लेकिन उसमें तेज़ी नहीं थी। धूप में बैठने के बाद भी ठंड से राहत नहीं मिली। विशेषज्ञों का कहना है कि 19 और 20 जनवरी को बूंदाबांदी होने की संभावना है। इसके बाद ही मौसम में कुछ सुधार आने की उम्मीद जताई जा रही है।
यह भी पढ़ें- Varanasi Weather Today: आज घने कोहरे की चादर में लिपटेगी काशी, ऑरेंज अलर्ट जारी
यह भी पढ़ें- कश्मीर में बर्फबारी से शीतलहर तेज, जम्मू में घना कोहरा छाया; जोजि ला पास बंद |