सांकेतिक तस्वीर।
संवाद सहयोगी, जागरण, बहजोई। घने कोहरे के कारण दृश्यता बेहद कम होने के चलते बदायूं-बिजनौर मार्ग पर शनिवार सुबह एक सड़क हादसा हो गया। जिसमें सामने से आ रही तेज रफ्तार पिकअप ने टेंपो को टक्कर मार दी, जिससे टेंपो में सवार सात लोग घायल हो गए, सभी घायलों को एंबुलेंस के जरिए बहजोई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां चिकित्सकों ने एक महिला को मृत घोषित कर दिया, जबकि गंभीर रूप से घायल पांच लोगों को जिला अस्पताल रेफर किया गया।
घने कोहरे के कारण आमने-सामने की टक्कर
एक टेंपो बहजोई बस स्टैंड से सवारियां लेकर इस्लामनगर की ओर जा रहा था। करीब 8:20 बजे बदायूं बिजनौर मार्ग पर बहजोई के इस्लामनगर रोड पर घने कोहरे के कारण सामने से आ रही तेज रफ्तार पिकअप दिखाई नहीं दे सकी और दोनों वाहनों में आमने-सामने की टक्कर हो गई।
बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुआ टेंपो
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि टेंपो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और उसमें सवार सभी लोग घायल हो गए। टेंपो में सवार इकबाल निवासी गांव आढोल थाना हयातनगर और उनकी पत्नी अफसाना (40) गंभीर रूप से घायल हो गईं, जिन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां चिकित्सकों ने अफसाना को मृत घोषित कर दिया।
बहजोई क्षेत्र में कोहरे के बीच पिकअप और टेंपो की भिड़ंत
हादसे में इकबाल भी घायल हुए हैं। इसी गांव आढोल थाना हयातनगर के रहने वाले भीमसेन और रहीशपाल भी इस दुर्घटना में घायल हुए हैं, जबकि डालचंद निवासी फैक्ट्री क्वार्टर बहजोई को भी चोटें आई हैं। इसके अलावा गांव फिरोजपुर थाना बिसौली जनपद बदायूं निवासी सचिन कुमार, उनकी पत्नी गुड़िया और उनका तीन वर्षीय बेटा दिव्यांश भी इस हादसे में घायल हुए हैं।
मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल भेजे अस्पताल
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और कोहरे के बीच एंबुलेंस की सहायता से सभी घायलों को बहजोई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। यहां प्राथमिक उपचार के बाद पांच घायलों की हालत गंभीर होने पर उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात चिकित्सक सचिन वर्मा ने बताया कि हादसे में एक महिला की मृत्यु हुई है, जबकि अन्य घायलों को बेहतर उपचार के लिए रेफर किया गया है। |
|