लुटेरों ने विनम्रता से बांधे बुजुर्ग महिला के हाथ-पैर (प्रतिकात्मक फोटो- Gemini)
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। गुजरात के खेड़ा जिले से चोरी की एक अजीबोगरीब घटना सामने आई है। जहां, सेवालिया गांव में 10 जनवरी की रात चार लुटेरों ने एक 76 वर्षीय बुजुर्ग महिला के घर में घुसकर लूटपाट की, लेकिन हैरानी की बात यह है कि इस पूरे वारदात के दौरान लुटेरों का बुजुर्ग महिला के साथ व्यवहार किसी पेशेवर अपराधी की तरह हिंसक होने के बजाय शिष्टाचार भरा रहा।
दरअसल, यह घटना गाल्तेश्वर तालुका स्थित एसीसी कंपनी परिसर के पास एमडी बंगलो सोसाइटी की है। आरोप है कि 10 जनवरी की रात चार लोगों ने महिला को नींद से जगाया, शांतिपूर्वक अभिवादन किया और सहयोग मांगा, फिर उसके हाथ-पैर बांध दिए और नकदी और गहने लेकर फरार हो गए। जिसके बाद अगले दिन सुबह सेवालिया पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई।
बिस्तर पर सो रही महिला को जगाया
एफआईआर के अनुसार, बाहर चौकीदार के साथ अकेली रहने वाली बुजुर्ग महिला ने खाना खाकर बिस्तर पर जाने की कोशिश की, तभी एक आदमी ने उसे जगा दिया। आंखें खोलते ही उसने देखा कि दो आदमी उसके पास और दो उसके पैरों के पास बैठे हैं। उनमें से एक ने उसका मुंह ढक दिया और उससे शोर न मचाने का अनुरोध किया। जब उसने विनम्रता से पूछा कि क्या वे उसे बांध सकते हैं, तो उन्होंने उसके दुपट्टे से उसके हाथ-पैर बांध दिए।
बिना डराए की लूट
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, लुटेरों ने महिला से बिना किसी डराने-धमकाने के कीमती सामान के बारे में पूछा। डर के कारण महिला ने दराज की चाबियां और वहां रखे 15,000 रुपये नकद सौंप दिए। जब उन्हें अलमारियों से कुछ खास नहीं मिला, तो एक लुटेरे की नजर महिला की सोने की अंगूठी पर पड़ी। महिला ने खुद ही वह अंगूठी उतारकर उन्हें दे दी।
जाने से पहले ढीली कर दी रस्सी
यही नहीं हैरानी की बात यह रही कि जाते समय लुटेरों ने महिला के हाथों की पट्टी को थोड़ा ढीला कर दिया ताकि वह बाद में उसे खोल सकें। लुटेरों ने जाते वक्त महिला को बताया कि वह अपने पैरों की रस्सी खोलें और शोर मचाएं। इस पूरी घटना में महिला को कहीं चोट नहीं आई।
सेवालिया पुलिस ने घर में जबरन घुसने और चोरी का मामला दर्ज किया है और संदिग्धों की पहचान करने के लिए आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही । पुलिस के अनुसार, लुटेरे कुल 15,000 रुपये नकद और 4 ग्राम सोने की अंगूठी (कुल कीमत लगभग 65,000 रुपये) लेकर फरार हुए हैं। फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है ताकि इन शातिर अपराधियों का सुराग मिल सके।
यह भी पढ़ें- नेपाल में डकैती के मामले में चार भारतीय सहित सात गिरफ्तार, संगठित गिरोह बनाकर देते थे घटना को अंजाम |