नारनौल में पुलिस मुठभेड़। सांकेतिक तस्वीर
जागरण संवाददाता, नारनौल। शनिवार सुबह नारनौल पुलिस का फायरिंग के आरोपितों के साथ एनकाउंटर हो गया। इस दौरान दोनों तरफ से फायरिंग हुई। इसमें आरोपित घायल हो गया, जबकि एसएचओ और एक पुलिस जवान को चोट लगने की सूचना है, जबकि आरोपित बदमाश और उसका साथी गिरफ्तार कर लिया गया है।
एसपी पूजा वशिष्ठ के मार्गदर्शन में पुलिस ने शनिवार सुबह फायरिंग के आरोपित बदमाश शिवदयाल का एनकाउंटर किया। आरोपित फायरिंग में घायल हो गया और दोनों तरफ़ से हुई फायरिंग में एसएचओ और एक पुलिस जवान को भी चोट लगी। पुलिस द्वारा शिवदयाल को राउंड अप किया गया है। उसने पुलिस पर क्रास फायरिंग की थी।
यह भी पढ़ें- नारनौल में बाइक सवार स्नैचर्स की दहशत, महावीर मार्ग पर युवती का पर्स छीनकर फरार हुए आरोपी
रेलवे स्टेशन के सामने हुई फायरिंग
नारनौल रेलवे स्टेशन के सामने एक गली की घटना बताई जा रही है। जहां आमने-सामने की फायर हुई। पुलिस ने बुलेट प्रूफ जैकेट पहनी हुई थी, इसलिए बचाव हो गया। सूत्रों के अनुसार राउंडअप किए गए लोगों से भारी मात्रा में असला बरामद किया गया है।
शिवदयाल वही है, जिसने कुछ दिन पहले नारनौल के मोहल्ला सलामपुरा में बोलेरो सवार पर फायर की थी।
यह भी पढ़ें- नारनौल में स्वयं सहायता समूह करेंगे पेयजल गुणवत्ता की जांच, रोजाना घर-घर से लिए जाएंगे सैंपल |