LHC0088 • Yesterday 10:56 • views 391
तस्वीर का इस्तेमाल प्रतीकात्मक प्रस्तुतीकरण के लिए किया गया है। जागरण
जागरण संवाददाता, कानपुर। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से कराई जाने वाली दो दिवसीय सहायक अध्यापक प्रशिक्षित स्नातक भर्ती परीक्षा शनिवार से शुरू हो गई।
शहर के डीएवी इंटर कॉलेज, बीएनएसडी इंटर कॉलेज, जीएनके इंटर कॉलेज सहित 39 केंद्रों पर सुबह पहली पाली नौ से 11 बजे की अवधि में होने वाली परीक्षा में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी पहुंचे। केंद्रों पर सुबह सात बजे के बाद से अभ्यर्थियों का जुटना शुरू हो गया।
उन्हें त्रिस्तरीय सुरक्षा जांच के बाद कमरे में प्रवेश दिया गया। अभ्यर्थी की पहचान का सत्यापन करने के लिए आंखों की पुतली यानी आइरिस की जांच की गई। परीक्षा 11 बजे खत्म होगी। जिला प्रशासन और आयोग की ओर से सीसी कैमरों से परीक्षा की निगरानी की जा रही है।
ड्यूटी में लगे शिक्षकों को परीक्षा के दौरान संदिग्ध अभ्यर्थियों पर कड़ी नजर रखने और ड्यूटी में लापरवाही न बरतने की हिदायत दी गई है। पहली पाली में 39 केंद्रों पर 16,800 अभ्यर्थियों के शामिल होने की संभावना है।
यह भी पढ़ें- IIT कानपुर में 2 साल में 8 सुसाइड के बाद अब हर छात्र की होगी \“मेंटल स्कैनिंग\“, बनाई गई स्पेशल टीम
दूसरी पाली दोपहर तीन से पांच बजे तक की पाली में 36 केंद्रों में 15,168 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। नकलचियों पर नजर रखने के लिए 75 स्टेटिक मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं। |
|