इंदौर में बॉम्बे अस्पताल पहुंचे राहुल गांधी।
डिजिटल डेस्क, इंदौर। भागीरथपुरा दूषित जल कांड से प्रभावित लोगों और मृतकों के स्वजन से मिलने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi in Bhagirathpura) शनिवार को इंदौर पहुंचे। सबसे पहले वे बाम्बे अस्पताल में भर्ती लोगों से मिलने पहुंचे। बॉम्बे हॉस्पिटल में 5 से 6 मरीज अभी भर्ती है। राहुल गांधी के साथ अस्पताल में दिग्विजय सिंह, प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार और कमल नाथ भी हॉस्पिटल पहुंचे। मीनाक्षी नटराजन, सतनारायण पटेल, शोभा ओयो सहित कई बड़े नेताओं को अस्पताल परिसर के बाहर ही रोक दिया गया।।
यहां के बाद राहुल गांधी भागीरथपुरा बस्ती में जाकर जीवन और गीताबाई के घर पहुंचेंगे। कांग्रेस ने पीड़ित परिवारों से मुलाकात के लिए प्रशासन को चार घरों की सूची सौंपी है। इस दौरान कांग्रेस की ओर से दूषित जल कांड में जान गंवाने वाले सभी 24 मृतकों के परिवारों को एक-एक लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा भी की जाएगी।
भागीरथपुरा की संकरी गलियों को देखते हुए सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हैं। सीआरपीएफ समेत अन्य सुरक्षा एजेंसियों ने सुरक्षा कारणों से अंदर प्रवेश पर आपत्ति जताई है। शुक्रवार को सुरक्षा अधिकारियों ने बस्ती का दौरा कर हालात का जायजा लिया। कांग्रेस नेताओं का कहना है कि आवश्यकता पड़ने पर राहुल गांधी पैदल चलकर भी पीड़ितों के घरों तक पहुंचेंगे।
यह भी पढ़ें- इंदौर दूषित जल कांड से पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमिता महाजन व्यथित, पटवारी से बोलीं- राहुल गांधी से कहिए, सही जगह उठाएं बात
राहुल गांधी के आगमन पर एयरपोर्ट पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह, सज्जन सिंह वर्मा, कांतिलाल भूरिया, सत्य नारायण पटेल और उमंग सिंघार ने उनका स्वागत किया। युवक कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भानु चिब भी इंदौर पहुंचे। एयरपोर्ट के बाहर कांग्रेस कार्यकर्ता हाथों में ‘न्याय दिलाओ’ की तख्तियां लेकर नजर आए।
कांग्रेस का आरोप, पीड़ित परिवारों को छिपा रही भाजपा
कांग्रेस की योजना है कि राहुल गांधी सभी 24 मृतकों के स्वजनों से मुलाकात करें। इसके लिए भागीरथपुरा पुलिस चौकी के पास स्थित बगीचे में सभी परिवारों को एकत्र किया जाएगा। कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि भाजपा नेता दबाव बनाकर उन परिवारों को क्षेत्र से हटवा रहे हैं, जिनसे राहुल गांधी मिलने वाले हैं। कांग्रेस का दावा है कि भाजपा पीड़ित परिवारों से राहुल गांधी की मुलाकात नहीं होने देना चाहती। छह माह के मृतक अव्यान का परिवार भी घर पर ताला लगाकर कहीं चला गया है। |
|