search

पूर्वोत्तर रेलवे के नौ गुड्स शेड में लगेंगे सीसीटीवी कैमरे, सुरक्षा और सुविधाएं होंगी पुख्ता

Chikheang 9 hour(s) ago views 984
  

तस्वीर का इस्तेमाल प्रतीकात्मक प्रस्तुतीकरण के लिए किया गया है। जागरण



जागरण संवाददाता, गोरखपुर। कुसम्ही और नौतनवा समेत पूर्वोत्तर रेलवे के नौ गुड्स शेड समृद्ध किए जाएंगे। सुविधाएं तो विकसित होंगी ही सुरक्षा व्यवस्था भी और पुख्ता होगी। रेलवे प्रशासन ने चिह्नित गुड्स शेड में सीसी कैमरा लगाने का भी अहम निर्णय लिया है। आने वाले दिनों में गुड्स की लोडिंग और अनलोडिंग सुगम होगी।  

गुड्स शेड के पुनर्विकास के लिए रेलवे प्रशासन ने प्रस्ताव तैयार कर लिया है। जल्द ही प्रक्रिया भी आरंभ हो जाएगी। पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह के अनुसार लखनऊ मंडल में नौतनवा, कटरा, फरधान, वाराणसी मंडल में कुसम्ही, सीवान, इन्दारा और इज्जतनगर मंडल में काशीपुर, बीसलपुर और भोपतपुर में सीसी कैमरा लगाने का प्रविधान किया गया है।  

जानकारों के अनुसार, रेलवे स्टेशन ही नहीं अब स्टेशन यार्ड, कोचों और समपार फाटकों पर भी सीसी कैमरे लगने आरंभ हो गए हैं। हमसफर और सेमी हाईस्पीड ट्रेन वंदे भारत में सीसी कैमरे लगे हुए हैं। नए कोचों में सीसी कैमरे लग के आ रहे हैं। पहले के निर्मित कोचों में सीसी कैमरे लगाने की कवायद तेज हो गई है।

आरक्षित कोचों (वातानुकूलित व शयनयान) में चार तथा जनरल (साधारण) कोचों में छह सीसी कैमरे लगाने की योजना है। गोरखपुर रेलवे स्टेशन परिसर में 50 नए सीसी कैमरे लगाने की भी हरी झंडी मिल गई है। पहले से 52 सीसी कैमरे संचालित हैं।

यह भी पढ़ें- Gorakhpur State Tax Building Fire: रिकार्ड रूम बना आग का केंद्र, देरी होती तो स्थिति हो जाती विकराल

पूर्वोत्तर रेलवे के लगभग 1335 मानव सहित समपार फाटक (लेवल क्रासिंग) पर भी सीसी कैमरे लगाए जाएंगे। पायलट प्रोजेक्ट के अंतर्गत इज्जतनगर मंडल के 25 फाटकों पर कैमरे लगा दिए गए हैं। रेलवे के अन्य सार्वजनिक स्थलों की भी निगरानी बढ़ाई जा रही है।

ललित नारायण मिश्र केंद्रीय रेलवे अस्पताल की 24 घंटे निगरानी के लिए इमरजेंसी, ओपीडी, कार्यालयों और वार्डों समेत अस्पताल परिसर में 200 सीसी कैमरे लगाने की तैयारी है।
like (0)
ChikheangForum Veteran

Post a reply

loginto write comments
Chikheang

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1510K

Credits

Forum Veteran

Credits
150216

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com