सांकेतिक तस्वीर।
जागरण संवाददाता, मैनपुरी। दीपावली से दो दिन पूर्व लापता मानसिक रूप से बीमार महिला की हत्या किसी और ने नहीं बल्कि भाई ने ही थी। लोगों के ताने से परेशान होकर आरोपित ने गला घोंटकर बहन की हत्या कर साथी के सहयोग से शव को खेत में फेंक दिया था। शनिवार को पुलिस ने हत्यारोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। अब पुलिस सहयोग करने वाले आरोपित की तलाश कर रही है।
लोगों के ताने से परेशान होकर की थी गला घोंटकर हत्या, 22 अक्टूबर को खेत में मिला था शव
एलाऊ थाना क्षेत्र के गांव अजीतगंज निवासी राधाबल्लभ मिश्रा की मानसिक रूप से बीमार 40 वर्षीय पुत्री रूपम मिश्रा की ससुराल कन्नौज जिले के थाना सौरिख क्षेत्र के गांव गढ़िया बहादुरपुर थी। 28 सितंबर को पति संजीव तिवारी रूपम को मायके छोड़ गया था। दीपावली से दो दिन पूर्व 18 अक्टूबर 2025 की शाम छह बजे के करीब वह अचानक घर से लापता हो गई थीं। काफी खोजबीन के बाद भी उनका कोई पता नहीं चला तो 20 अक्टूबर को एलाऊ थाने पर गुमशुदगी दर्ज कराई गई। 22 अक्टूबर की शाम को रूपम का शव एलाऊ गांव में एक खेत किनारे पड़ा मिला था।
पुलिस ने पोस्टमार्टम कराया, तब गला घोंटने की पुष्टि
जब शव का पोस्टमार्टम कराया गया तो रिपोर्ट में गला घोंटकर हत्या किए जाने की पुष्टि हुई। हत्याकांड के राजफाश के लिए स्वाट टीम को लगाया गया। टीम ने जब जांच की तो चौंकाने वाली बात सामने आई। हत्या किसी और ने नहीं बल्कि मृतका के सगे भाई विपिन मिश्रा ने ही की है। शनिवार को पुलिस ने हत्यारोपित को घर से ही गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में विपिन ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया।
पुलिस ने हत्यारोपित को भेजा जेल, सहयोग करने वाले आरोपित की तलाश जारी
आरोपित ने बताया कि बहन के मानसिक बीमार होने के कारण लोग ताने देते थे। इसी को लेकर 18 अक्टूबर की शाम को घर से कुछ दूरी पर स्थित ट्यूबवेल की कोठरी पर बहन से कहासुनी हुई और रूपम ने थप्पड़ मारकर गला दबाया। बचाव में उसने भी गला दबाया जिससे बहन की मृत्यु हो गई। इसके बाद शव को अपने साथी के साथ कार में रखकर एलाऊ में खेत किनारे झाड़ियों में फेंक दिया। पुलिस ने हत्यारोपित भाई को न्यायालय पेश करने के बाद जेल भेज दिया। अब पुलिस हत्यारोपित के साथी की तलाश में जुटी है।
सीओ सिटी संतोष सिंह ने बताया कि आरोपित द्वारा अपराध स्वीकार लिया गया है। उसके सहयोगी की तलाश की जा रही है।
यह भी पढ़ें- Weather Update: यूपी में 24 घंटे बाद फिर लौटेगी कड़ाके की ठंड! चलेगी शीतलहर और छाएगा घना कोहरा
साढ़े तीन माह तक अपराध को छिपाए रहा भाई
अक्टूबर में बहन की हत्या किए जाने के बाद भाई विपिन करीब साढ़े तीन माह तक अपराध को छिपाए रहा। वह लगातार पुलिस पर भी हत्याकांड का राजफाश किए जाने के लिए दबाव बना रहा था। जब पुलिस ने हत्याकांड का राजफाश किया तो सभी चौंक गए। |
|